जानिए क्या सच में तलाक की ओर बढ़ रहा है अमिताभ की बहू और बेटे का रिश्ता

aishwarya and abhishek ambani
Source- Google

कई दिनों के बॉलीवुड इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. इसी बीच खबर ये भी आई कि अमिताभ बच्चन की बेटे और बहू तलाक लेने वाले हैं साथ ही ये भी खबर आई कि ऐश्वर्या ने अमिताभ का घर छोड़ दिया है और अब अमिताभ बच्चन की बेटे और बहू तलाक होने लेने है. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि क्या सच में अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय तलाक लेने वाले हैं की नही.

Also Read- सलमान खान के पिता के इस एहसान की वजह से उन्हें भगवान मानते हैं मिथुन चक्रवर्ती. 

इस तरह शुरू हुई तलाक की चर्चाएं 

ऐश्वर्या और अभिषेक के तलाक लेने कि चर्चा तब शुरू हुई जब एक बार अभिषेक बच्चन शादी की अंगूठी पहने बिना लोगों के बीच पहुंचे. इस दौरान तलाक की चर्चाएं शुरू हुई. इस बीच ये चर्चाएं तब तेजी से बढ़ी जब अमिताभ बच्चन ने अपनी बहू को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था. इसी बीच एक और खबर आई कि ऐश्वर्या और उनकी सास जया बच्चन के बीच भी रिश्ते ठीक नही चल रहे हैं. ऐश्वर्या राय और जया बच्चन के बीच बातचीत नहीं हो रही है और इसी वजह से परिवार में झगड़ा हुआ है. इसी के साथ ये भी कहा गया इस झगड़े की वजह से श्वेता बच्चन के जलसा में परमानेंट शिफ्ट होनाहै और इस वजह से झगड़ा और बढ़ गया है.

इसी के साथ ये भी कहा गया कि दिवाली से पहले अमिताभ बच्चन ने अपनी लाडली श्वेता बच्चन को अपना बंगला ‘प्रतीक्षा’ गिफ्ट कर दिया है और इस वाझ्स इ घर में झगड़ा चल रहा है.

Bachchan family
Source- Google

ऐश्वर्या ने छोड़ दिया है अमिताभ का घर 

वहीँ इसके बाद एक और खबर आई कि ऐश्वर्या अलग रह रही हैं और बच्चन हाउस जलसा से बाहर चली गई हैं. ऐश्वर्या ने जलसा छोड़ दिया है और वह अपना समय अपनी मां वृंदा राय और अभिषेक बच्चन के साथ समान रूप से बांट रही हैं.’  इसके बाद खबर ये भी आई कि ऐश्वर्या और अभिषेक सिर्फ अपनी बेटी की वजह से साथ हैं. लेकिन अब सभी खबरों पर तब विराम लग गया जब ये फॅमिली साथ में नजर आई.

डिवोर्स की खबरों पर लगा विराम

ऐश्वर्या राय पति अभिषेक और ससुर अमिताभ बच्चन संग दिखाई दी हैं. एक्ट्रेस की बच्चन फैमिली के साथ एक इवेंट में शामिल होने का वीडियो सामने आया है जिसने उनके डिवोर्स की खबरों पर विराम लगा दिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन और उनके नाती अगत्स्य नंदा ने धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल फंक्शन में शिरकत की.

aishwarya and abhishek ambani
Source- Google

वहीँ इस फंक्शन के एक वीडियो में ऐश्वर्या को पति अभिषेक बच्चन से बातचीत करते और हंसते हुए नजर आई साथ ही अपने ससुर अमिताभ से भी बात करती दिखाई देती हैं. इस फंक्शन की कई सारी तस्वीर सामने आने के बाद   ऐंश्वर्या और अभिषेक के बीच लड़ाई चल रही है और दोनों अलग होने वाले हैं. ये सब खबर महज अफवाह निकली साथ ही ये भी साफ़ हो गया कि कपल के बीच सबकुछ ठीक चल रहा है.

2007 में हुई ऐंश्वर्या और अभिषेक की शादी 

आपको बता दें, सलमान से ब्रेकअप होने के बाद ऐंश्वर्या का नाम कई एक्टर से जुड़ा साथ ही अभिषेक बच्चन से उनकी दोस्ती हुई. इन दोनो स्टार की दोस्ती ‘गुरु’, ‘धूम 2’ जैसी कई फिल्मों में साथ काम करने के दौरान हुई और अभिषेक और ऐश्वर्या 20 अप्रैल 2007 को शादी के बंधन में बंध गए. ये शादी अमिताभ बच्चन के बंगले प्रतीक्षा में हुई और इस शादी के कुछ साल बाद इस कपल ने बेटी के रूप में आराध्या का जन्म दिया.

Also Read- बॉलीवुड वेब सीरीज में कमाल की एक्टिंग कर स्टार बनी ये एक्ट्रेस. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here