जानिए क्या था वो किस्सा, जब संजय दत्त ने किया था अमिताभ के साथ काम करने से इनकार

Sanjay Dutt refused to work with Amitabh Bachchan
Source- Google

‘हम जहां खड़े होते हैं, लाइन वहीं से शुरू होती है.’  ये डायलॉग अमिताभ बच्चन ने फिल्म कालिया में बोली थी और आज इस डायलॉग की बात इसलिए क्योंकि अमिताभ जहाँ खड़े होते हैं सच में लाइन वहीं से शुरू होती है. अब ये लाइन उनकी एक झलक देखने आये दर्शकों की हो या फिर उनके साथ काम करने वाले स्टार्स की. जहां उनेक फैन उनकी एक झलका के लिए पागल हो जाते हैं तो वहीं इंडस्ट्री का हर एक्टर अमिताभ के साथ काम करना चाहता है लेकिन इंडस्ट्री का एक ऐसा एक्टर है जिसने बिग बी के साथ काम करने से मना कर दिया और इंडस्ट्री में ये खबर आग की तरह फैली. जो उस समय चर्चा का विषय बनी.

Also Read- ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में आई यह महिला इतना वायरल क्यों हो रही है? जानिए यहां. 

‘खुदा गवाह’ में काम करने से किया था इनकार 

जिस एक्टर ने अमिताभ के साथ काम करने से मना कर दिया था उस एक्टर का नाम संजय दत्त था और ये किस्सा उस समय का है जब नब्बे के शुरुआती दौर में संजय दत्त हिट एक्टर हुआ करते थे और हर कोई उनके साथ काम करना चाहता था. इस दौरान मुकुल एस आनन्द साल 1992 में आई अपनी फिल्म ‘खुदा गवाह’ में संजय दत्त को कास्ट करना चाहते थे और इसके लिए उन्होने संजय को इस फिल्म में ‘इंस्पेक्टर राजा मिर्जा’ का रोल ऑफर किया . इस फिल्म में अमिताभ बच्चन मेन लीड एक्टर के तौर पर काम कर रहे थे और जब संजय दत्त को ये खबर मिली कि इस फिल्म कि अमिताभ बच्चन इस फिल्म के हीरो हैं तो उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया.

khuda gawah
Source- Google

वहीं संजय दत्त के इस रिजेक्शन की वजह से इंडस्ट्री में खबर फैली कि अमिताभ और संजय दत्त के बीच कुछ विवाद हुआ है और इस वजह ये दोनों साथ में काम नहीं करना चाहते, इसी के साथ इन दोनों को लेकर कई सारी झूठी खबरें भी इंडस्ट्री में फैली. वहीँ इन झूठी खबरों के बीच ‘संजू बाबा’ को आगे आना पड़ा और इस मामले पर सफाई देनी पड़ी.

Khuda Gawa 1
Source- Google

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संजय ने मीडिया में अमिताभ के साथ काम न करने की वजह से बताई कि वह अमिताभ बच्चन के सामने सेकंड लीड एक्टर के तौर पर काम नहीं करना चाहते थे. इसी वजह से संजय दत्त ने अमिताभ स्टारर इस फिल्म को न कह दिया था.

नागार्जुन को मिला काम करने का ऑफर 

Khuda Gawa movie 1
Source- Google

वहीं इसके बाद इस ‘खुदा गवाह (Khuda Gawah)’ फिल्म में संजय दत्त को रोल नागार्जुन (Nagarjuna) को ऑफर हुआ. वहीं नागार्जुन को फिल्म (Movie) की स्क्रिप्ट मे दम लगा, और एक्टर (Actor) ने ‘सजू बाबा’ के छोड़े हुए रोल को कुबूल कर लिया. जहाँ इस फिल्म में अमिताभ ने हीरो बने तो वहीं इस फिल्म की हिरोइने श्रीदेवी बनी. ये फिल्म हिट साबित हुई और इस फिल्म के गाने भी हिट हुए.

Also Read- एक्ट्रेस दीया मिर्जा की शादी में कन्यादान क्यों नहीं हुआ था?. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here