सिंगल मदर के रूप में काजोल ने की दमदार एक्टिंग
बड़े परदे पर काजोल (Kajol) की फिल्म सलाम वेंकी (Salaam Venky) रिलीज हुई है जो की बहुत ही इमोशनल फिल्म है. यह फिल्म दर्शकों को रोने पर मजबूर कर देती है साथ ही ये फिल्म इंस्पायर भी करती है. इसी के साथ इस फिल्म में कई सारे मोड़ भी आते हैं जो कि बेहद ही इमोशनल है.
Also Read- सलमान खान के ज़िन्दगी में हुई प्यार की एंट्री, इस एक्ट्रेस को कर रहे हैं डेट.
जानिए क्या है फिल्म की कहानी
यह फिल्म इच्छामृत्यु जैसे विषय को उजागर करने की कोशिश करने वाली एक दिलचस्प कहानी है. इस फिल्म में गंभीर रूप से बीमार वेंकटेश कृष्णन उर्फ वेंकी विशाल जेठवा (Vishal Jethwa) है, जो ड्यूचेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी (duchenne muscular dystrophy) से पीड़ित है, और उसकी मां सुजाता प्रसाद (काजोल) उनको लेकर बहुत इमोशनल है। वहीं डॉक्टरों ने भविष्यवाणी की थी कि वेंकी 16 साल की उम्र के बाद जीवित नहीं रहेगा, हालांकि वह 24 साल की उम्र में मेडीकल साइंस को चुनौती देना जारी रखता है। वहीं उनकी मां वेंकी को हर हाल में बेहतर देखना चाहती हैं ।
इच्छामुत्यु को वैध करने पर कानूनी लड़ाई
वहीं वेंकी मरने से पहले अपने अंग दान करना चाहता है, और अपनी मां से इच्छामृत्यु की अपील करने का आग्रह करता है, लेकिन सुजाता उसकी ये अंतिम इच्छा पूरी नहीं कर सकती। वहीं सलाम वेंकी अंत तक राज्य बल्कि देश के कानून को चुनौती देते हुए सभी के दिलों पर एक छाप छोड़ते हैं।
काजोल ने की दमदार एक्टिंग
एक सिंगल मदर के रूप में काजोल ने इस किरदार में दमदार एक्टिंग करी है. वहीं इस फिल्म में विशाल जेठवा भी अपने किरदार में बेहतर दिखे हैं। इसी के साथ इस फिल्म में काजोल, विशाल जेठवा के साथ अहाना कुमर, राजीव खंडेलवाल, प्रकाश राज, राहुल बोस लीड रोल में हैं और आमिर खान भी हैं
इन चीजों पर बेस्ड है फिल्म
आपको बता दें, ये फिल्म रेवती द्वारा निर्देशित, यह फिल्म 24 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी कोलावेन्नु वेंकटेश ( Kolavennu Venkatesh ) की ट्रू स्टोरी से इंस्पायर है। ये मूवी काल्पनिक उपन्यास द लास्ट हुर्रा ( The Last Hurrah ) पर बेस्ड है। रेवती द्वारा निर्देशित, यह फिल्म 24 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी कोलावेन्नु वेंकटेश ( Kolavennu Venkatesh ) की ट्रू स्टोरी से इंस्पायर है। ये मूवी काल्पनिक उपन्यास द लास्ट हुर्रा ( The Last Hurrah ) पर बेस्ड है।
Also Read- बॉलीवुड के इस सुपरस्टार को देखकर कन्फ्यूज हुए लोग.