अगर आप पंजाबी गानों के फैन हैं तो आपने ज़रूर पंजाबी हिट सिंगर जस मानक (Jass Manak) के प्रादा और लहंगा गानें ज़रूर अपने प्लेलिस्ट में रखें ही होंगें। क्यूंकि (Jass Manak) के ये दोनों गानों ने जो तहलका मचाया था, उसके क्या ही कहने। खैर इन दोनों के अलावा भी जस मानक के लगभग सभी गानें लोगों को पसंद आते हैं और लोग उन सभी गानों को गुनगुनाते रहते हैं। खास तौर पर आज के युवा।
सिख धर्म से ताल्लुक रखने वाले 23 वर्ष के पंजाबी सिंगर जस मानक का जन्म जालंधर के एक गांव भाखरियाना में 23 दिसंबर ,1999 को हुआ था। जस मानक ने अपनी स्कूली शिक्षा हेमकुंट पब्लिक स्कूल, जालंधर से पूरी की और फिर पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला से स्नातक किया। इनके पिता कुलदीप मानक एक शिक्षक थे और इनकी माँ एक गृहिणी हैं। जस मानक दो भाई हैं , इनके भाई का नाम गोपी मानक है। जस मानक का असली नाम जसप्रीत सिंह मानक है। आपको बता दें , जस मानक एक सिंगर के साथ-साथ एक म्यूजिशियन और मॉडल भी हैं। जस मानक का होमटाउन पंजाब का मोहाली शहर है। जस मानक की लाइफस्टाइल (Jass Manak Lifestyles) भी काफी स्टाइलिश है।
जस मानक की सिंगिंग करियर
जस मानक ने अपनी सिंगिंग करियर की शुरुआत 2017 में पंजाबी गाना यूटर्न से की थी। उसके बाद उन्होनें कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। फिर मानक ने विद आउट यू गया, जिसे भी लोगों के द्वारा पसंद किया गया था। लेकिन मानक जिस सफलता के इंतज़ार में बैठे थे। वो सफलता मानक को उनके गाने प्रादा ने दिलवाई। इस गाने ने रातों-रात मानक को सिंगिंग के दुनिया का नया सेंसेशन बना दिया। उनका 2018 में आया गाना प्रादा लोगों को इतना पसंद आया कि सब लोग इस नई युवा आवाज़ के कायल हो गए। ख़ास तौर पर प्रादा गाने को युवाओं का बेहद प्यार मिला। जिसकी बदौतल ही सुपरहिट प्रादा गाना यूटूयूब पर 770 मिलियन बार देखा जा चुका है। इस गाने की सबसे ख़ास बात यह थी कि इसे 24 घंटों में ही 4 मिलियन व्यूज मिल गए थे। मानक ने फिर 2019 में पंजाबी फिल्म सिकंदर 2 के लिए रब्ब वांगु और बंदूक जैसे सुपरहिट गाने गाएं। देखा जाएं तो दोनों गाने प्रादा और रब्ब वांगु ने मानक को सिंगिंग वर्ल्ड में वो पहचान दिला दी, जिसकी दरकार हर नया सिंगर अपने करियर में करता है। मानक ने 2019 में ही विआह और तेरा मेरा विआह जैसे दो और सुपर हिट गानें गाएं।
मानक ने दी बॉलीवुड में दस्तक
मानक का 2019 में आया लहंगा गाना इतना सुपर-डुपर हिट हुआ, जिससे वो बॉलीवुड की नज़र में भी आने लगें। क्यूंकि जैसा कि आप सभी को पता है कि पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड फिल्मों के गानों के एल्बम बिना पंजाबी गानों के पूरे नहीं होते। मानक के लहंगा गाने पर यूटूयूब पर 1.5 बिलियन व्यूज हैं। मानक की गानों की लगातार सफलता देखने के बाद बॉलीवुड की तरफ से अवसर मिला। (Jass Manak) ने अपना पहला बॉलीवुड गाना ”जी नहीं करदा” 2021 में अर्जुन कपूर की फिल्म सरदार का ग्रैंडसन में गया। इसके बाद उन्हें टी-सीरीज की तरफ से बड़ा ऑफर मिला। जहां मानक ने अपने ही सुपरहिट गाने लहंगा का रीमेक वर्जन जॉन अब्राहिम की फिल्म सत्यमेव जयते – 2 के लिए गाना गया। अपने इस रीमेक गाने में मानक खुद भी थिरकते नज़र आएं थे। मानक के लहंगा रीमेक वर्जन को भी दर्शकों का बखूबी प्यार मिला और ये गाना भी चार्ट बस्टर साबित हुआ। बात अगर मानक के गाये हुए कुछ और हिट गानों की करें तो उनमें Dil todne se phle , Suit Punjabi, Butterfly, Girlfriend, Without You, Tere Naal, Gal Sun, Bad Munda, Mera Saiyaan, Naah, Rabba Ve जैसे गानें शामिल हैं। मानक का AGE-19 एल्बम भी काफी हिट हुआ था।
मानक की नेट वर्थ
मानक की नेट वर्थ 2022 में 121 करोड़ यानि 16 मिलियन डॉलर हैं। इनकी मंथली इनकम लगभग 25 लाख है और सलाना 7 करोड़ हैं। मानक एक गाने गाने के लिए 12 से 15 लाख रुपये चार्ज करते हैं। मानक को रॉयल एनफील्ड बुलेट गाड़ियों को बहुत शौक है। मानक के पसंदीदा गायकों की बात करें तो इन्हें गुरदास मान , कुलदीप मानक , जस्सी गिल, गुरु रंधावा , अरिजीत सिंह , श्रेया घोषाल , एआर रहमान पसंद हैं। मानक के पसंदीदा हीरो Salman Khan और Shah Rukh Khan है। वहीँ अभिनेत्रियों में इन्हें दीपिका पादुकोण पसंद है। (Jass Manak) को क्रिकेट खेलने का भी शौक है, इसीलिए इनका पसंदीदा खेल क्रिकेट है।