हेमा मालिनी ने सिर्फ अपनी खूबसूरती ही नहीं बल्कि अपने दमदार अभिनय से भी लोगों का दिल जीता है. आज भी हेमा मालिनी करोड़ो दिलों पर राज करती है. उनका फिल्मी करियर काफी दिलचस्प रहा है. हर किरदार को हेमा ने बखूबी निभाया है. उम्र के इस पड़ाव में भी वो उतनी ही खूबसूरत और एनर्जी से भरपूर लगती है. आइए जानते हैं हेमा मालिनी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें…
तमिलनाडु में हुआ जन्म
हेमा मालिनी का जन्म 16 अक्टूबर 1948 में तमिलनाडु में हुआ है. हेमा ने पढ़ाई चेन्नई के स्कूल में की है. बताया जाता है कि जब हेमा मालिन 10वीं कक्षा में थी तब ही से उन्हें फिल्मों के ऑफर आने शुरू हो गए थे. जब हेमा 11वीं में पहुंची तब ही उन्होनें फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. उन्होनें साउथ की फिल्मों से अपने करियर की शुरूआत की थी.
ऐसा रहा फिल्मी सफर
1961 में हेमा मालिनी ने तेलगु फिल्म में एक किरदार किया था. उनके बॉलीवुड करियर की शुरूआत 1968 में ‘सपनों का सौदागर’ नाम की फिल्म से हुई थी. इस फिल्म में मुख्य किरदार में राज कपूर नजर आए थे. हेमा की पहली ही फिल्म के बाद राज कपूर ने ये कह दिया था कि वो एक दिन फिल्मी जगत का बड़ा चहरा बनेगी और राज कपूर की ये बात एकदम सच निकलीं.
हेमा मालिनी ने इसके बाद 1970 में ‘जॉनी मेरा नाम’ फिल्म में काम किया. ये फिल्म सुपरहिट हुई और धीरे-धीरे हेमा के फिल्मी करियर ने रफ्तार पकड़ ली. 1972 में वो ‘सीता और गीता’ नाम की फिल्म में नजर आई. इस फिल्म में उन्होनें डबल रोल निभाया था, जिसे हर किसी ने काफी पंसद किया. इस फिल्म के बाद वो रातोंरात स्टार बन गईं. ‘सीता और गीता’ फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला था. इसके बाद हेमा मालिनी ने प्रेम नगर अमीर गरीब, शोले, महबूबा चरस, ड्रीम गर्ल, त्रिशूल, मीरा, कुदरत, नसीब, क्रांति, अंधा कानून, रजिया सुल्तान, रिहाई, जमाई राजा, बागबान और वीर जारा जैसी कई सुपरहिट फिल्म में काम किया है.
फिल्म का निर्देशन भी कर चुकी हैं
एक्टिंग के अलावा हेमा मालिनी ने फिल्म का निर्देशन भी किया है. उन्होनें फिल्म ‘दिल आशना है’ में शाहरूख खान को मौका दिया था. वैसे तो शाहरूक की पहली फिल्म ‘दीवाना’ मानी जाती है. लेकिन कहा जाता है कि शाहरूख को पहली फिल्म का ऑफर हेमा मालिनी ने इसी फिल्म के लिए दिया था.
शादी करने के लिए धर्मेंद ने किया था धर्म परिवर्तन
धर्मेंद्र और हेमा की जोड़ी हर किसी को काफी पंसद आती है. ये दोनों फिल्मों में एक-साथ काम किया करते थे और दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. जिसके बाद ये दोनों हमेशा के लिए एक हो गए. अपनी किताब में हेमा मालिनी ने बताया था कि शुरूआत में उन्होनें धर्मेंद्र से शादी के बारे में कभी भी नहीं सोचना था. लेकिन जैसे-जैस वक्त बीता दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया. सबसे दिलचस्प बात तो ये हैं कि धर्मेंद्र से हेमा से शादी करने के लिए अपना धर्म और नाम परिवर्तन किया था. 21 अगस्त 1979 को दोनों ने निकाह किया था. उन्होनें ऐसा इसलिए किया था जिससे उन्हें अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर को तलाक ना देना पड़े.
राजनीति का है हिस्सा
बॉलीवुड में हेमा मालिनी ऐसी इकलौती एक्ट्रेस है जिन्होनें बॉलीवुड की सबसे फैमस कपूर फैमिली की दो जनरेशन्स के साथ काम किया है. हेमा ने राज कपूर, शम्मी कपूर, शशि कपूर, रणधीर कपूर और ऋषि कपूर के साथ काम किया है. फिलहाल वो राजनीति का भी हिस्सा है. वो बीजेपी पार्टी में शामिल हुई. वो मौजूदा समय में लोकसभा में मेंबर ऑफ पार्लियामेंट भी हैं.