Film Don Interesting facts in Hindi – पान मुंह का स्वाद बदलने के काम आता है लेकिन इस पान ने एक फिल्म ब्लॉकबस्टर बना दिया. दरअसल, अमिताभ बच्चन की फिल्म डॉन जिसमें एक गाना है ‘खाईके पान बनारस वाला‘ ये गाना जहाँ लोगों को खूब पसंद आया तो वहीं अभी के समय में लोग इस फिल्म को खाईके पान बनारस वाला गाने की वजह से जानते हैं लेकिन जब ये फिल्म बनी तब इस फिल्म में कोई गाना नहीं था लेकिन इस गाने को क्यों और कैसे कोड़ा गया इसको लेकर के गज़ब किस्सा है.
Also Read- डायरेक्टर्स के प्यार में तबाह हो चुकी हैं ये बॉलीवुड एक्ट्रेस
इस वजह से फिल्म में शामिल किया गया गाना
दरअसल, जब चंद्र बरोट (Chandra Barot) के निर्देशन में बनी फिल्म ‘डॉन कि बना चुकी थी और सस्पेंस थ्रिलर और एक्शन से भरपूर और हल्का-सा इमोशनल टच तैयर ये फिल्म परदे पर रिलीज़ होने के लिए तैयार थी लेकिन इससे पहले इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गयी और इस फिल्म को देखने के लिए सिंगर मनोज कुमार भी आए.फिल्म की स्क्रीनिंग शुरू हुई और खत्म हुई और सिंगर मनोज कुमार ने थिएटर का माहौल देखते हुए चंद्र बरोट से कहा-तुमने फिल्म तो बहुत खूबसूरत बनाई है लेकिन यह दर्शकों को कुर्सी से हिलने का मौका नहीं देती. कहानी हमेशा तनाव में रखती है और दर्शकों को रिलैक्स होने का जरा भी मौका नहीं मिलता,
इस तरह मिला गाना
चंद्र बरोट मनोज कुमार का इशारा समझ गए कि मनोज कुमार मनोरंजन चाहते हैं जिसके बाद फिल्म (Film Don Interesting facts) में गाने को जोड़े जाने की बात शुरू हुई और फिर गाने की खोज शुरू हुई. इसी खोज के दौरान ‘जी-आनंद जी ने ‘खाईके पान बनारस वाला’ गाने की याद दिलाई, जिसे देवानंद की फिल्म ‘बनारसी बाबू‘ में शामिल नहीं किया जा सका था. दरअसल, गायक किशोर कुमार को भी पुरबिया शब्द ‘खाईके’ पसंद नहीं था और इस वजह से वह इस गीत को नहीं गाना चाहते थे. लेकिन को कोशिश करने के बाद किशोर दा इस गाने को गाने के लिए रेडी हो गए और उस गीत को फिल्माने के लिए नया सीन क्रिएट किया गया और इस फिल्म एम् एक गाने को ऐड किया गया.
गाना बना फिल्म का प्रमोशनल सॉन्ग
इस फिल्म के गाने की शूटिंग पूरी हुई और फिर रिलीज़ हुई. फिल्म में रिलीज़ होते ही जहाँ फिल्म हिट हुई तो वहीँ तनाव के बीच इस फिल्म के गाना भी हिट हो गया और जितनी कामयाबी इस फिल्म को मिली उतनी ही कामयाबी इस गाने को भी मिली. इसी के साथ ये गाना ‘डॉन’ का प्रमोशनल गीत बन गया.
Also Read- गांव की प्रचलित मान्यताओं पर बनी इन 5 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर छापे रुपये.