ऑर्थोपेडिक डॉक्टर की जगह आयुष्मान बने गाइनेकॉलजी डॉक्टर, जानिए क्या है फिल्म ‘डॉक्टर जी’ की कहानी
सामाजिक परिस्थितियों पर बनी फिल्म ‘डॉक्टर जी’ बड़े परदे पर रिलीज़ हो गयी है और हर बार की तरह अलग विषय पर बनी आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) की फिल्म ‘डॉक्टर जी’ (doctor ji ) की कहानी एक गाइनेकॉलजी डॉक्टर से जुडी है जो कि महिलाओं से संबधित बिमारियों का इलाज करने की पढाई करता है और इस दौरान उसे कई परेशानियों का समाना करना पड़ता है.
जानिए क्या है फिल्म कहानी
फिल्म ‘डॉक्टर जी में आयुष्मान खुराना डॉक्टर उदय गुप्ता के रोल में नजर आते हैं जो भोपाल से मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है। वह अपनी मां लक्ष्मी देवी (शीबा चड्ढा) के साथ रहता है, जबकि उसके पिता उसके पैदा होने से पहले ही गुजर चुके हैं। बचपन से उदय का सपना अपने कजिन भाई की तरह ऑर्थोपेडिक डॉक्टर बनने का है, लेकिन रैंक कम आने के चलते उसे गाइनेकॉलजी ब्रांच लेनी पड़ती है।
Also Read- हद से ज्यादा खूबसूरत है एक्ट्रेस ईशा रिखी, जिसके प्यार में पड़े हैं बादशाह
वहीं उसका अपनी पहली गर्लफ्रेंड से ब्रेकअप हो जाता है और उसके बाद वो मेडिकल कॉलेज पहुंचता है और इस दौरान उदय की मुलाकात फातिमा (रकुलप्रीत सिंह) जो कि इस फिल्म हीरोइन है उससे होती है. वहीं फिल्म एक अनुसार फातिमा की शादी तय हो चुकी होती है लेकिन फिर भी उदय को फातिमा से प्यार हो जाता है.
फिल्म में क्या है मजेदार
फिल्म में उदय अगले साल ज्यादा नंबर लाकर गाइनेकॉलजी से निकलने और ऑर्थोपैडिक ब्रांच में एडमिशन लेने की तैयारी में लगा रहता है लेकिन उसकी सीनियर डॉक्टर नंदिनी श्रीवास्तव (शेफाली शाह) उसे गाइनेकॉलजी में मेहनत करके इसी में अपना फ्यूचर बनाने की सलाह देती है। गर्लफ्रेंड और करियर की घर परेशानि के बीच फंसा उदय कभी यूट्यूब चैनल पर रेसिपी के विडियो अपलोड करता है, तो कभी डेटिंग वेबसाइट पर अपने लिए साथी तलाशता है। वहीं क्या वो गाइनेकॉलजी से निकलकर ऑर्थोपैडिक में पहुँचता है की नहीं और फातिमा और उसकी लव स्टोरी आगे बढती है की नही इसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी.
फिल्म से मिलेगी ये सीख
इस फिल्म मेल टच के माध्यम से सभी मर्दों को अपनी मां, गर्लफ्रेंड या दूसरी औरतों के प्रति जिंदगी से जुड़े कुछ असल सबक सिखाती है। वहीं इस फिल्म में आपको कॉमिडी संग सोशल मैसेज भी देती है.
Also Read – गुड न्यूज से लेकर गोल्ड तक अक्षय कुमार की इन 10 लो बजट फिल्म ने करी करोडो की कमाई