बॉलीवुड के बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन भी प्रवर्तन निदेशालय यानी ED की जांच के दायरे में आने लगी है। दरअसल, आज यानी सोमवार को ऐश्वर्या राय बच्चन को ईडी ने समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया। ये मामला जुड़ा है मशहूर पनामा पेपर लीक से जुड़ा। ऐश्वर्या आज ही पेश होने के लिए ईडी दफ्तर भी पहुंची। वैसे तो ऐश्वर्या को इस मामल में पहले भी ED पूछताछ के लिए 2 बार बुला चुकी है, लेकिन दोनों ही बार एक्ट्रेस ने पेशी से छूट की मांग की।
दरअसल, पनामा पेपर लीक मामले में ऐश्वर्या राय ही नहीं बल्कि देश के करीब 500 लोगों के नाम शामिल होने की बात सामने आ चुकी हैं। जिसमें कई सारे सेलिब्रिटीज भी है। जानकारी के मुताबिक इसमें नेता, अभिनेता, खिलाड़ी, बिजनेसमैन हर वर्ग के प्रमुख लोगों के नाम शामिल हैं। इन लोगों पर टैक्स की हेराफेरी करने के आरोप है, जिसको लेकर जांच जारी है।
2016 में पनामा की एक लॉ फर्म मोसेक फोंसेका का 40 साल का डेटा लीक हो गया था। जिसके बाद खुलासा हुआ कि पूरी दुनिया के कई अमीर और पॉवरफुल लोग टैक्स से बचने के लिए अपना पैसा ऑफ-शोर कंपनियों में लगा रहे हैं। इससे बड़े स्तर पर टैक्स की चोरी और मनी लांड्रिंग हो रही है। इन ड्रॉक्यूमेंट में देश के कई फिल्मी सितारे और उद्योगपतियों के नाम भी सामने आए। दस्तावेजों में बच्चन परिवार का नाम भी था। ऐसा दावा किया गया कि ऐश्वर्या देश से बाहर एक कम्पनी की डायरेक्टरऔर शेयर होल्डर थी। उनकी इस कंपनी में ऐश्वर्या के माता-पिता और भाई भी पार्टनर थे।
पनामा पेपर लीक मामले में काफी वक्त से जांच जारी है। मामले को लेकर एक महीने पहले अभिषेक बच्चन भी ED दफ्तर पहुंचे थे। उन्होंने कुछ दस्तावेज भी ईडी के अधिकारियों को सौंपे थे।