साउथ सुपरस्टार यश बड़े पर्दे पर बड़ा धमाका करने के लिए एक बार फिर से तैयार हैं। यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म केजीएफ का दूसरा पार्ट यानी KGF चैप्टर 2 रिलीज होने जा रहा है। 14 अप्रैल को ये फिल्म पांच भाषाओं में रिलीज की जाएगी, जिसमें कन्नड़ के साथ तेलुगु, हिंदी, तमिल और मलयालम भी शामिल हैं। KGF चैप्टर 2 भारत के अलावा यूएस, यूके, ऑस्ट्रेलिया के साथ 28 से भी ज्यादा देशों में रिलीज किया जाएगा।
KGF 2 का जबरदस्त क्रेज
इस फिल्म को लेकर लोगों में कितना क्रेज है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि फिल्म एडवांस बुकिंग में भी सारे रिकॉर्ड तोड़ती हुई नजर आ रही हैं। KGF चैप्टर 1 की तरह KGF चैप्टर 2 से भी फैंस के साथ साथ मेकर्स को भी काफी उम्मीदें हैं कि ये बॉक्स ऑफिस पर आते ही तलहका मचाकर रख देगी। आज हम आपके लिए लेकर आए हैं KGF चैप्टर 2 से जुड़ी कुछ ऐसी INTERESTING बातें, जो फिल्म देखने से पहले जरूर जान लेनी चाहिए…
KGF चैप्टर 1 ने बनाए थे कई रिकॉर्ड
KGF का फुल फॉर्म KOLAR GOLD FIELDS है, जिसे हिंदी में कोलार सोने की खनन कहा जाता है है। कर्नाटक के कोलार में एक ऐसी जगह हैं, जहां Gold की माइनिंग की जाती थी। ये दुनिया की दूसरी सबसे गहरी सोने की खदान थी। 2001 में इस खदान को बंद कर दिया गया। इसी सोने की खा
KGF का पहला पार्ट यानी KGF चैप्टर 1 साल 2018 में आया था, जिसे काफी पसंद किया गया और ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। फिल्म को साउथ सिनेमा के साथ हिंदी दर्शकों ने भी काफी पसंद किया था। KGF पांच भाषाओं में एक साथ रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म थीं।
KGF 2 की स्टार कास्ट
KGF चैप्टर 1 में यश रॉकी भाई के किरदार में छा गए थे। KGF चैप्टर 2 में भी यश लीड रोल में नजर आएंगे। उनके अलावा बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त भी फिल्म में एक अहम भूमिका निभाएंगे। फिल्म में संजय अधीरा नाम के विलेन का किरदार निभाएंगे। अधीरा, सूर्यवर्धन का भाई है जिसका सपना है कोलार गोल्ड माइन पर राज करने का। इसके अलावा रवीना टंडन, प्रकाश राज, मालविका अविनाश और श्रीनिधि शेट्टी भी KGF चैप्टर 2 का हिस्सा हैं। इस फिल्म को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया हैं, तो वहीं इसके प्रोड्यूसर विजय किरगांडूर हैं।
KGF 2 की कहानी
KGF चैप्टर 2 की कहानी की बात करें तो फिल्म वहीं से शुरू होगी जहां से इसका पहला पार्ट खत्म हुआ था। रॉकी अब बड़ा और समझदार हो चुका है। वो सोने के व्यापार पर राज करना चाहता है। जैसा दिखाया गया था कि रॉकी ने अपनी मरती मां से वादा किया था कि वो गरीबी में नहीं मरेगा। इस बार वो अपने इसी वादे को निभाएगा। संजय दत्त फिल्म में मुख्य विलेन के तौर पर नजर आएंगे। फिल्म में रॉकी और अधीरा के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। वहीं एक्ट्रेस रवीना टंडन रॉकी के प्यार के किरदार में नजर आएंगी। ये फिल्म एक्शन के साथ साथ थ्रिल और सस्पेंस से भी भरी होगी।
KGF चैप्टर 2 ऐसी पहली कन्नड़ फिल्म है, जो लगभग 100 करोड़ के बड़े बजट में बनाई गई है। ऐसी में देखना दिलचस्प रहने वाला है कि KGF चैप्टर 2 बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है और कौन-कौन से रिकॉर्ड तोड़ती है।