Home मनोरंजन बॉलीवुड विक्की कौशल से पहले इन 3 सुपरस्टार्स के साथ रिलेशन में रह चुकी हैं Katrina Kaif, एक के साथ रह चुकी हैं लिव इन में!

विक्की कौशल से पहले इन 3 सुपरस्टार्स के साथ रिलेशन में रह चुकी हैं Katrina Kaif, एक के साथ रह चुकी हैं लिव इन में!

0
विक्की कौशल से पहले इन 3 सुपरस्टार्स के साथ रिलेशन में रह चुकी हैं Katrina Kaif, एक के साथ रह चुकी हैं लिव इन में!

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ बीते कई दिनों से खबरों का हिस्सा बनी हुई हैं। इस बार वो अपनी किसी फिल्म या फिर काम को लेकर इतनी लाइमलाइट में नहीं है, बल्कि चर्चाएं उनकी शादी को लेकर जोरों शोरों पर हो रही हैं। जी हां, कैटरीना कैफ और विक्की कौशल लंबे वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब खबरें हैं विक्की जल्द ही कैटरीना को दुल्हनिया बनाकर अपने घर लेकर आने वाले हैं। वैसे तो इस वक्त विक्की और कैटरीना की शादी की खबरें काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी हुई है, लेकिन विक्की कौशल पहले नहीं एक्टर नहीं जिनके साथ कैट रिलेशनशिप में रही हो। उनके अफेयर्स की लिस्ट काफी लंबी रही है। आइए आज उस पर ही एक नजर डाल लेते हैं…

सलमान खान 

सलमान खान और कैटरीना कैफ के रिश्ते को समझना थोड़ा मुश्किल है। कैट जब सलमान से पहली बार मिली थी, तो तब वो सलमान से उम्र में काफी छोटी थी। वो सलमान खान के साथ काम करने को लेकर काफी एक्साइटेड भी थी। 2005 में फिल्म मैने प्यार क्युं किया में दोनो ने साथ काम किया और तब से ही दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए। दोनों को हर जगह स्पॉट भी किया जाने लगा। कैट और सलमान का रिलेशन काफी लंबे समय तक चला। दोनो आज भी साथ मे कई फिल्मों ने नजर आते हैं। एक वक्त तो ऐसा था, जब लग रहा था कि सलमान कैटरीना एक दूसरे से शादी कर लेंगे, लेकिन अचानक से ही इनके अलग होने की खबर ने सबको चौका दिया।

रणबीर कपूर

चॉकलेट बॉय रणबीर कपूर के साथ भी कैटरीना कैफ का नाम जुड़ चुका है। राजनीति मूवी से दोनों के अफेयर की शुरुआत हुई और फिर रणबीर कैट एक दूजे को काफी पसंद भी करने लगे थे। इन दोनों को साथ में देखकर ऐसा लगता था, जैसे ये एक दूसरे के लिए ही बने है। लंबे वक्त तक दोनों लिव इन में भी साथ रहे। लेकिन फिर इनके भी बेक्रअप की खबर भी अचानक से ही आ गई। 

अक्षय कुमार

एक वक्त था जब बॉलीवुड में अक्षय कुमार के साथ कैटरीना की ऑनस्क्रीन जोड़ी काफी हिट मानी जाती थी। दोनो ने साथ में कई फिल्मों जैसे, नमस्ते लंडन, सिंह इस किंग और वैलकम में काम किया। इसी बीच कैट और अक्षय की नजदीकियां भी बढ़ने लगी और दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना तक शुरू कर दिया था। लेकिन फिर इस अफेयर का असर अक्षय कुमार की शादीशुदा जिंदगी पर होने लगा, जिसके चलते दोनो ने ब्रेकअप कर लिया। इसके बाद अक्षय और कैटरीना ने साथ में 10 सालों तक काम नहीं किया। अब लंबे वक्त के बाद दोनों रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी मे साथ में नजर आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here