बॉलीवुड की सबसे फेमस फिल्ममेकर करण जौहर और विवादों का गहरा नाता रहता है। थोड़े थोड़े समय में करण के नाम से कोई ना कोई कंट्रोवर्सी जुड़ जाती है। बात करण जौहर की पार्टिज की करें तो वो भी काफी विवादों में रही है। इनकी पार्टीज में कभी ड्रग्स लेने के आरोप लगते है, तो कभी कोई और। अब एक बार फिर से करण और उनकी पार्टी दोनों ही सुर्खियों में आई है। वजह है कोरोना।
करीना-अमृता हुई संक्रमित
दरअसल, कोरोना के मामले देश में अब भले ही काफी कम हो, लेकिन नए ओमिक्रॉन वेरिएंट की वजह से टेंशन अभी बनी हुई है। इस बीच बी टाउन के कुछ सेलेब्स कोरोना की चपेट में आ गए। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान, अमृता अरोड़ा समेत कुछ सेलेब्स को कोरोना हो गया। बताया गया कि ये सेलेब्स हाल ही में करण जौहर के घर पर हुई एक पार्टी का हिस्सा बने थे, जिसके बाद ये कोरोना से संक्रमित होने लगे।
करण के घर हुई गैदरिंग का बनी हिस्सा
इसके बाद से पार्टी को लेकर तमाम लोग करण जौहर के घर हुई पार्टी को लेकर तमाम तरह के दावे करने लगे। कई लोग कहने लगे कि प्रोटोकॉल्स का पालन नहीं हुआ, जिसकी वजह से ये पार्टी कोरोना हॉटस्पॉट बन गई। बस फिर क्या था, इसके बाद ही लोगों के निशाने पर फिर आ गई करण जौहर और उनके घर हुई पार्टी। लोग सोशल मीडिया पर इसके लिए उन्हें बुरी तरह ट्रोल करने लगे।
अब पार्टी को लेकर हो रही ट्रोलिंग के बीच करण जौहर खुद सामने आए हैं और उन्होंने इस पर अपनी सफाई भी दी। इंस्टाग्राम पर एक नोट लिखकर करण ने पहले तो ये बताया कि उनके और उनके परिवार का टेस्ट कराया जा चुका है और सभी की रिपोर्ट नेगिटिव है। इसके बाद फिल्ममेकर ने BMC को उनके काम के लिए धन्यवाद कहा और फिर उन मीडिया पर अपनी भड़ास भी निकाली।
‘8 लोगों की गैदरिंग पार्टी नहीं’
करण ने अपने इस नोट में लिखा- ‘मैं मीडिया के कुछ मेंबर्स को बताना चाहता हूं कि 8 लोगों की इंटीमेट गैदरिंग को पार्टी नहीं कहते। मेरा घर जहां पर कोविड के सभी प्रोटोकोल को फॉलो किए जाते हैं, वो निश्चित तौर पर कोविड का हॉटस्पॉट नहीं है। हम सभी जिम्मेदार लोग हैं। हमेशा मास्क पहनते हैं। किसी ने भी पैनडेमिक को हल्के में नहीं लिया। मीडिया के कुछ मेंबर्स से मेरी अपील है कि वो अपनी रिपोर्टिंग पर थोड़ा संयम रखें, बिना फैक्ट्स के रिपोर्ट करने से बचें।’
आपको बता दें कि हाल ही में फिल्म कभी खुशी कभी गम के 20 साल पूरे होने की वजह से एक गैदरिंग रखी गई थी, जिसका हिस्सा फिल्म से जुड़े कई सेलेब्स बने। इस पार्टी के बाद सबसे पहले सीमा खान कोरोना की चपेट में आई और फिर उनके बाद करीबना, अमृता अरोड़ा और महीप कपूर को भी कोरोना हो गया। इस वजह से ही ये कहा जा रहा है कि करण की पार्टी से कोरोना फैला। ये सारे सेलेब्स फिलहाल होम क्वारंटीन में है।