एक्ट्रेस कंगना रनौत अक्सर ही किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी ही रहती हैं। बीते कुछ महीनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर काफी एक्टिव हैं और बेफिक्र होकर अपने विचार रखती रहती हैं। इस दौरान उन्होनें काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। कंगना की ट्वीट अक्सर ही सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। अब एक्ट्रेस के ट्विटर अकाउंट पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया, जिसके चलते वो काफी भड़क गई और धमकी भी दे दी। ये पूरा मामला क्या है, आइए आपको बता देते हैं…
ट्विटर पर अस्थायी रोक लगने पर भड़की कंगना
दरअसल, कुछ समय से ट्विटर अपने नियमों को लेकर काफी सख्त हो गया। हाल ही में अमेरिका के कैपिटल हिल में जो हिंसा हुई, उसके बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट ट्विटर ने संस्पेंड कर दिया। हाल ही में कंगना ने ‘तांडव’ वेब सीरीज को लेकर जो कुछ भी विवाद चल रहा है, उस पर ट्वीट किया था। इसके बाद कंगना के ट्विटर अकाउंट पर कुछ पाबंदियां लगा दी। एक्ट्रेस के ट्विटर अकाउंट अस्थायी रूप से प्रतिबंधित किया गया था, जिसको चलते कंगना का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होनें ट्विटर के सीईओ को जमकर खरी-खोटी सुना दी।
जानिए ट्वीट कर क्या कहा?
कंगना ने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘लिबरल अपने चाचा जैक के पास जाकर रोए और मेरे ट्विटर अकाउंट पर अस्थायी तौर पर कुछ समय के लिए पाबंदियां लगा दी। वो मुझे धमका रहे है। मेरा अकाउंट/मेरी वर्चुअल पहचान कभी भी देश के लिए शहीद हो सकी है। लेकिन मेरा रीलोडेड देशभक्त वर्जन फिल्मों के जरिए वापसी करेगा। तुम्हारा जीना मैं दुश्वार करके रहूंगी।’
वहीं कंगना ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा- ‘एंटी नेशनल ट्रेंड कर रहे हैं #SuspendKanganaRanaut…प्लीज करो। जब इन्होनें रंगोली का अकाउंट संस्पेंड किया था तो मैनें आई और इनका जिंदगी दुश्वार कर दी। अगर अब मेरा अकाउंट संस्पेंड किया जाता है, तो वर्चुअल दुनिया से एग्जिट लेकर, रियल दुनिया में दिखाऊंगी की असली कंगना रनौत कौन हैं। सबकी मां बनकर दिखाऊंगी।’
इस ट्वीट की वजह से लगाई गई अस्थायी रोक
गौरतलब है कि ट्विटर पर कंगना का किसी ना किसी के साथ विवाद होता ही रहता है। वैसे उनके ट्विटर अकाउंट पर प्रतिबंध उनकी ‘तांडव’ कंट्रोवर्सी पर की गई एक ट्वीट को लेकर लगाए गए। कंगना ने ट्वीट कर ‘तांडव’ को लेकर एक ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा था- ‘क्योंकि भगवान श्री कृष्ण ने भी शिशुपाल की 99 गलतियों को माफ किया था….पहले शांति फिर क्रांति…. इनका सिर कलम करने का वक्त आ गया है। जय श्री कृष्ण।’
उनकी इस ट्वीट के बाद बवाल हो गया। लोग इसके लिए उनकी जमकर आलोचना करने लगे। इसके बाद कंगना को अपनी इस ट्वीट को डिलीट करते हुए माफी भी मांगनी पड़ी। वहीं अभी भी सोशल मीडिया पर #SuspendKanganaRanaut ट्रेंड कर रहा है।