बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में कंगना रनौत लगातार सुर्खियों में बनीं हुईं है. अपने बेबाक अंदाज के लिए पहचानी जाने वाली कंगना सुशांत केस के जरिए बॉलीवुड पर लगातार निशाना साध रही हैं. वहीं इसके अलावा इस दौरान कंगना की शिवसेना नेता के साथ भी जुबानी जंग देखने को मिल रही है. कंगना के बयानों के बाद उनके खिलाफ कई शिवसेना कार्यकर्ताओं ने विरोध-प्रदर्शन भी किया. संजय राउत के साथ हो रही आर-पार की के बीच कंगना ने 9 सितंबर को मुंबई आने का ऐलान किया है.
कंगना को मिली Y कैटेगरी की सुरक्षा
वहीं कुछ दिनों पहले कंगना ने सिक्योरिटी की भी मांग की थी. दरअसल, सुशांत मामले में सामने आए ड्रग कनेक्शन को लेकर कंगना ने कई बड़े बयान दिए थे और उन्होनें कुछ बड़े खुलासे करने की भी बात कही थी. जिसके बाद उन्हें सुरक्षा देने की मांग उठने लगी थी. इस पर कंगना ने कहा था कि उन्हें मुंबई पुलिस से सुरक्षा नहीं चाहिए. कंगना ने इस दौरान ये भी कहा था कि उनको मुंबई पुलिस से डर लगता है. यही से उनके और संजय राउत के बीच वार-पलटवार की शुरुआत हुई है.
हालांकि इसी बीच कंगना की मांग को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. केंद्र सरकार ने कंगना को Y कैटेगरी की सुरक्षा दे दी हैं. इसको लेकर एक्ट्रेस ने ट्वीट करते हुए गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद कहा है.
एक्ट्रेस ने गृह मंत्री का जताया आभार
कंगना ने कहा- ‘ये प्रमाण है कि अब किसी देशभक्त आवाज को कोई फ़ासीवादी नहीं कुचल सकेगा. मैं अमित शाह जी की आभारी हूं, वो चाहते तो हालातों के चलते मुझे कुछ दिन बाद मुंबई जाने की सलाह देते मगर उन्होंने भारत की एक बेटी के वचनों का मान रखा, हमारे स्वाभिमान और आत्मसम्मान की लाज रखी, जय हिंद.’
क्या होती है Y श्रेणी की सुरक्षा?
बता दें कि देश में अलग-अलग स्तर की सुरक्षाएं गृह मंत्रालय द्वारा मुहैया कराई जाती हैं, जिसमें X, Y, Z, Z+ लेवल की सुरक्षाएं होती हैं. इसमें नेताओं से लेकर दूसरे VIP, जिनकी जान को कोई खतरा होता है उन्हें थ्रेट के हिसाब से सुरक्षा प्रदान की जाती है.
बात अगर Y कैटेगरी की सुरक्षा की करें तो, इसके तहत 11 सुरक्षाकर्मी मिलते हैं. जिसमें 1 या 2 कमांडो और 2 पीएसओ भी शामिल होते हैं. केंद्र सरकार की ओर से पिछले साल करीब 11 से ज्यादा लोगों को ये सुरक्षा प्रदान की गई थी, जिसमें यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी शामिल थे. इसका मतलब है कि अब कंगना को कुल 11 जवान सुरक्षा प्रदान करेंगे.