फिल्मी फ्राइडे में आज एक नई मूवी थिएटर में रिलीज की गई है। ये फिल्म है जॉन अब्राहम की ‘अटैक’। अब जब भी कभी जॉन अब्राहम कोई फिल्म लेकर आते हैं, तो यही लगता है कि मूवी देशभक्ति से जुड़ी होगी। क्योंकि पिछले कुछ सालों में एक के बाद एक ऐसी फिल्में कर जॉन ने अपनी इमेज ही कुछ ऐसी बना ली है।
अटैक भी उनकी ही कुछ ऐसी ही मूवी है, जिसमें जॉन एक सोल्जर के किरदार में नजर आ रहे हैं। वो इसमें एक सुपर सोल्जर बने हैं, जिसके दिमाग में एक चिप फिट है। यही चीज अटैक को अलग बना देती है। फिल्म में साइंस का तड़का भी डाला गया है। अटैक में आपको जॉन के साथ जैकलीन फर्नांडिस, रकुल प्रीत सिंह, प्रकाश राज, रत्ना शाह पाठक, किरण कुमार जैसे कलाकार नजर आएंगे।
कहानी:
बात फिल्म की कहानी की कर लेते हैं। फिल्म की शुरुआत आतंकियों के ठिकाने पर इंडियन आर्मी की स्ट्राइक से होती है। आर्मी ऑफिसर अर्जुन शेरगिल (जॉन अब्राहम) खूंखार आतंकवादी को पकड़ता है। इस मिशन को पूरा करके अर्जुन घर लौट रहा होता है कि इस बीच फ्लाइट में वो एयर होस्ट आयशा (जैकलीन फर्नांडिस) से मिलता है। दोनों के बीच मुलाकात होती है, फिर बात जो बाद में प्यार में बदल जाती है। सबकुछ ठीक चल रहा होता कि इस बीच एक ऐसा हादसा होता है कि अर्जुन की जिंदगी तबाह हो जाती है।
कहानी में फिर आगे नया मोड़ आता है। साइंटिस्ट जिया (रकुल प्रीत सिंह) ने चिप की शक्ल में एक आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस रोबोट बनाया होता है, जो एक सिम कार्ड की तरह होता है। इस चिप की मदद से अर्जुन को साइंटिस्ट सुपर सोल्जर बना देते हैं। इसके बाद आगे फिल्म में इस सुपर सोल्जर को सामना करना होता है एक बड़े आतंकी हमले का। देश की संसद पर आतंकी अटैक करते हैं और इस दौरान देश के प्रधानमंत्री समेत 300 से ज्यादा सांसदों को वो हॉस्टेज बना लेते हैं। ऐसे में ये सुपर सोल्जर कैसे अकेले अपने दम पर इनको बचाएगी, यही फिल्म में आपको देखने मिलेगा।
एक्टिंग:
एक्शन फिल्में करने में तो जॉन माहिर हैं, लेकिन वो इस फिल्म में पहली बार एक सुपर सोल्जर के किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म में आपको काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। अटैक आपको हॉलीवुड एक्शन मूवीज की तरह लगेगी। फिल्म में जॉन का काम दमदार हैं। वहीं साइंटिस्ट बनीं रकुल प्रीत का रोल ठीक ठाक ही कहा जा सकता है। जैकलीन इसमें जॉन की गर्लफ्रेंड के रोल में आ रहे हैं। दोनों के बीच की कैमिस्ट्री ज्यादा कुछ अच्छी नहीं लगती। हालांकि प्रकाश राज अपने शानदार काम से एक बार फिर दिल जीतने में कामयाब होते दिख रहे हैं। अटैक फिल्म का डायरेक्शन लक्ष्य राज आनंद ने किया। उनका भी काम बढ़िया रहा।
सोशल मीडिया रिव्यू:
जॉन की फिल्म अटैक पर लोगों के रिव्यूज आना भी शुरू हो गए। कई लोग मूवी देखने के बाद सोशल मीडिया पर इसको लेकर अपने रिव्यूज देते हुए नजर आ रहे हैं। ट्विटर पर फिल्म को मिक्स रिस्पॉन्स मिलते हुए दिख रहे हैं। कुछ लोगों को मूवी पसंद आ रही हैं, तो कुछ को बोरिंग भी लग रही है। देखे लोग अटैक देखने के बाद क्या कुछ कह रहे हैं…
देखने लायक है या नहीं?
फिल्म में आपको एक्शन के साथ साथ कॉमेडी और इमोशंस का भी थोड़ा तड़का लगा हुआ दिखेगा। अटैक में कुछ नया और अलग देखने मिलेगा। हां, कुछ कुछ जगहों पर फिल्म लॉजिक से दूर दिखेगी। लेकिन इसे एक बार तो देखा ही जा सकता है।