जब कृष्णा से हुई बेइज्जती बर्दाश्त नहीं कर पाए थे जॉन अब्राहम, जानिए क्या है किस्सा

John Abraham could not tolerate the insult from Krishna abhishek
source-Google

कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक जो कपिल शर्मा के शो में सपना तो कभी धर्मेंदर का किरदार निभा कर शो में चार चाँद लगा देते हैं और अपनी इसी कॉमेडी कि वजह से कृष्णा अभिषेक छाए रहते हैं लेकिन कृष्णा अभिषेक को लेकर कई विवाद है जो उनके मामा से जुड़े हुए हैं और इस विवाद को लेकर कई सारी खबरे भी आ चुकी है लेकिन इनमे से एक विवाद एक्टर जॉन अब्राहम को लेकर है और इस विवाद का कारण उनका मजाक था.

Also Read-पंजाबी सिनेमा के 10 धुरंधर, जिनके बारे में नहीं जानते हैं लोग. 

फिल्म प्रमोशन के दौरान की थी कृष्‍णा ने बेइज्जती 

ये किस्सा 2016 में कॉमेडी नाइट्स बचाओ के सेट पर हुआ था जब जॉन अब्राहम और सोनाक्षी सिन्हा अपनी फिल्म ‘फोर्स 2’ के प्रमोशन के लिए कलर्स के इस शो पर आये थे. वहीं इस शो के दौरान कृष्‍णा के जोक पर जॉन बेहद नाराज हो गए और शो छोड़कर चले गए.

इस बात का जिक्र खुद कृष्‍णा ने किया था एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू के दौरान कृष्‍णा ने बताया कि वो जॉन और वो एक-दूसरे को कई सालों से जानते हैं. वो ऐसे अकेले बॉलीवुड स्टार हैं जिन्होंने को उस समय कॉल किया था जब मेरे पिता का निधन हो गया ‌था.

शो छोड़कर चले गए जॉन 

इसी के कृष्‍णा ने ये भी कहा कि ‘मुझे बहुत दुख है कि मैंने उनका दिल दुखाया.’ वो जब कॉमेडी नाइट्स बचाओ शो में आये तब मैंने जॉन के करीयर और उसके बाद उनकी फ्लॉप फिल्मों जैसे ‘पाप’ पर जोक किया क्योंकि जॉन ने एक बार कृष्‍णा को बताया था कि पाप उनकी फेवरेट फिल्मों में से एक है. इसी बात मस्ती करते हुए कृष्‍णा ने जोक किया जिसे सुनने के बाद जॉन अपसेट हो गए और सेट छोड़कर चले गए. वहीँ इस  बीच कृष्‍णा जॉन से मांफी मांगने के लिए उनके पीछे भागे लेकिन वो वहां से चले गये.

कृष्‍णा में मांगी थी माफ़ी 

इसी के साथ कृष्‍णा ने ये भी कहा ये  किस्सा नहीं उनके लिए एक बड़ी घटना थी और इस घटना के बाद वो उस दिन सो नहीं पाए हैं. कृष्‍णा ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि वो समझेंगे और मुझे माफ कर देंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. वहीँ जॉन ने भी इस मामले को लेकर सफाई नहीं दी और उनका इस मामले को लेकर कहना था अगर वो इस मामले पर कुछ कहते हैं तो उन लोगों को तवाजों मिलेगी जो इसके लायक नहीं है.

आपको बता दें, इससे पहले फिल्म पार्च्ड की एक्ट्रेस तनिष्ठा चटर्जी भी शो को छोड़कर चली गई थीं. शो में कृष्‍णा ने उन्हें काली-कलूटी कह दिया था. इस बात से तनिष्ठा नाराज हो गई थीं. इसके लिए उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट पर लंबा-चौड़ा पोस्ट भी लिखा था.

Also Read-फिल्म बाहुबली की ये एक्ट्रेस जब अचानक हो गयी थी प्रेग्नेंट!.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here