आज हम आपको ऐसे शख्स की कहानी बताने जा रहे है, जो अपनी एक्टिंग से हर छोटे-बड़े किरदार में जान डाल देते है। इस कलाकार को हम जिम्मी शेरगिल के नाम से जानते है। तो आइए जानते है उनके जसजीत सिंह गिल से जिम्मी गिल बनने तक के सफर की कहानी…
जिम्मी शेरगिल पंजाबी सिख परिवार से है। यूपी के गोरखपुर में 3 दिसंबर 1969 में उनका जन्म हुआ था। जिम्मी शेरगिल का असली नाम जसजीत सिंह गिल है। उन्होंने अपना स्कूल की पढ़ाई लखनऊ से की। जिम्मी ने कुछ साल लखनऊ के सेंट फ्रांसिस कॉलेज से पढ़ाई कर पंजाब चले गए। इसके बाद जिम्मी ने पंजाब से ही आगे की पढ़ाई की और पोस्ट ग्रैजुएशन की डिग्री हासिल की। बाद में जिम्मी अपने कजिन के कहने पर एक्टिंग में किस्मत आजमाने के लिए मुंबई आ गए और रोशन तनेजा एक्टिंग क्लासेस जॉइन कर ली।
जिम्मी शेरगिल ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1970 की थ्रिलर हिंदी मूवी माचिस से की थी। जिसके निर्देशक गुलजार थे। माचिस फिल्म पंजाब के आतंकवाद पर आधारित थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक कारोबार किया। इस फिल्म के बाद उन्हें बड़े डायरेक्टर ने अप्रोच किया और उन्हें मल्टी स्टारकास्ट वाली फिल्म मोहब्बतें के लिए ब्रेक मिला। इस फिल्म से उन्हें लोगों के बीच पहचान मिली। जिसके बाद उनको एक से एक फिल्में मिली और फिल्मों की लिस्ट काबी लंबी होती चली गई।
जिम्मी की पॉपुलर हिंदी फिल्मों में मोहब्बतें, दिल है तुम्हारा, मेरे यार की शादी है, मुन्नाभाई एमबीबीएस, लगे रहो मुन्नाभाई, बस एक पल, माय नेम इज खान, तनु वेड्स मनु, साहब बीवी और गैंग्सटर, साहब बीवी और गैंग्सटर रिटन्र्स, स्पेशल 26, बुलेट राजा, डर और बैंग बैंग जैसी तमाम फिल्में शामिल है।
हिंदी फिल्मों में काम करने के बाद जिम्मी शेरगिल ने 2005 से पंजाबी फिल्मों में भी हाथ अजमाया। उन्होंने पंजाबी फिल्म यारां नाल बहारां से डेब्यू किया। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रेसपॉन्स मिला। इसके बाद उन्होंने कई और फिल्में भी की। जिम्मी शेरगिल की गिनती पंजाबी इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में होती है। उनकी पंजाबी फिल्मों में यारां नाल बहारां, मन्नत, तेरा मेरा की रिश्ता, मुंडे यूके दे, मेल करादे रब्बा, धरती, साड्डी लव स्टोरी, रंगीले और आ गए मुंडे यूके दे शामिल है।
जैसा की हम सब जानते है कि जिम्मी शेरगिल सिख है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि वे पगड़ी क्यों नहीं पहनते। दरअसल इसके पीछे भी एक किस्सा मशहूर है। जब जिम्मी केवल 18 साल के थे, तो हॉस्टल में ये अपने लंबे बालों से काफी परेशान हो जाते थे। जिसके चलते इन्होंने अपने बाल कटवा लिए। हालांकि उनके इस कदम से उनका परिवार काफी खफा हुआ और जिम्मी से तकरीबन एक से डेढ़ साल तक बात नहीं की।
अब बात करें जिम्मी शेरगिल के पर्सनल लाइफ की तो उन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड प्रियंका पुरी से 2001 में शादी की। जिसके बाद उनको एक बेटा हुआ, जिसका नाम वीर है। 2002 की जारी रिपोर्ट के मुताबिक जिम्मी शेरगिल की कुल संपत्ति लगभग 76.14 करोड़ रुपये है। उनकी कार कलेक्शन में उनके पास फरारी और रेंज रोवर है। इसके अलावा उनके पास हार्ले डेविडसन बाइक भी है।
जिम्मी शेरगिल 4 साल के लंबे समय के बाद कमबैक के लिए तैयार है। उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में पंजाबी फिल्म शारिक 2 है। जो कि 8 जुलाई को रिलीज होगी। इसके अलावा जिम्मी नेटफ्लिक्स पर चूना नाम की वेब सीरीज में दिखाई देंगे।