आज OTT पर जय बसंतू सिंह द्वारा निर्देशित नुसरत भरुचा (Nusrat Bharucha) की ‘जन हित में जारी ‘ (Janhit Mein Jaari) रिलीज हो गई है। इस फिल्म का Buzz इसके ट्रेलर रिलीज से ही दर्शकों के बीच बन गया था। Janhit Mein Jaari को फिल्म क्रिट्क्स से बहुत सराहना मिल रहीं हैं। वहीं दर्शक भी OTT पर फिल्म को अपना भरपुर प्यार दे रहें हैं। कंडोम जैसे संवेदनशील विषय पर बनीं फिल्म में Nusrat Bharucha की अदाकारी एक दम उच्च स्तरीय हैं। जिसको देख कर मन प्रफुल्लित हो जाता हैं।
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी मध्य प्रदेश के एक छोटे से शहर की मनोकामना त्रिपाठी यानि नुसरत भरूचा की है। नुसरत के मम्मी पापा उसकी शादी करना चाहते हैं और शर्त ये होती है कि अगर नौकरी मिल गई तो शादी नहीं होगी। नुसरत को कंडोम बनाने वाली कंपनी नौकरी मिलती है। इसके बाद क्या होता है, जब नुसरत के घरवालों और उसके ससुराल वालों को ये पता चलता है कि कैसे नुसरत कंडोम के बारे में लोगों में जागरुकता पैदा करती हैं। यही कहानी है जनहित में जारी की। इस कहानी को बिना ज्यादा ज्ञान दिए काफी एंटरटेनिंग तरीके से दिखाया गया है। वैसे कहानी का पता ट्रेलर देखने से ही पता चल गया था,लेकिन फिल्म में इसे काफी दमदार तरीके से पेश किया गया है। जिसको देखने के बाद तनिक भी बोरियत महसूस नहीं होती।
नुसरत भरूचा की बेहतरीन अदाकारी
अंडर रेटेड अभिनेत्री नुसरत भरूचा का फिल्मी सफर लंबा रहा है। अब जाकर उन्हें भी लगने लगा है कि उनके बॉलीवुड में अच्छे दिन आ रहे हैं। ऐसा लगना भी चाहिए क्योंकि जब निर्माता, निर्देशक किसी अभिनेत्री के भरोसे फिल्म बनाने का फैसला कर ले, तो ये किसी भी अभिनेत्री के लिए हिंदी सिनेमा में बहुत बड़ी बात होती है। नुसरत को ऐसे मौके इधर मिल भी खूब रहे हैं। अक्षय कुमार जैसे बड़े सितारों के साथ काम करने का मौका पा चुकीं, नुसरत को सिर्फ उनके कंधों पर टिकी फिल्में भी मिल रही हैं। फिल्म ‘जनहित में जारी’ एक तरह से उनकी ही शो रील है। पूरी फिल्म को नुसरत ने अपने कंधों पर उठा रखा है। फिल्म का पहला हाफ उनकी चुलबुली अदाकारी में बीत जाएगा थोड़ा भी पता नहीं चलेगा। हमारे रूढ़िवादी समाज में कंडोम बेचने वाली लड़की का किरदार नुसरत ने जिस सहजता से निभाया है, उसके लिए वे कबीले तारीफ के साथ-साथ पुरस्कार की भी हकदार हैं।
फिल्म का सधा हुआ डायरेक्शन
फिल्म ‘जन हित में जारी’ की जान है, इसका डायरेक्शन, स्क्रीनप्ले और डायलॉग। सुपरहिट फिल्म ड्रीम गर्ल बनाने वाले राज शांडिल्य ने लिखा है और कमाल का लिखा है। फिल्म के वन लाइनर संवाद कमाल के हैं और कुछ सीक्वेंस आपको खूब हंसाते हैं। जय बसंतू सिंह ने डायरेक्शन में अच्छा काम किया है। इनकी ये फिल्म ऐसे ही एक उम्दा निर्देशक ऋषिकेश मुखर्जी के सिनेमा के काफी करीब है। फिल्म देखकर कई बार ऐसा लगता है कि न्यू मिलेनियल्स के लिए ये साल 2022 में ये ऋषिकेश मुखर्जी का ही नया सिनेमा है। हालांकि फिल्म के फर्स्ट हाफ के मुक़ाबले सेकेंड हाफ की शुरुआत में थोड़ा फीका महसूस होता है, लेकिन तुरंत फिल्म अपने ट्रैक पर लौट आती है और फिर से सीन से हटने का मौका नहीं देती।