फिल्मी दुनिया की शानदार अदाकारा सायरा बानो का जन्म 23, अगस्त,1944 को मंसूरी में हुआ था. इन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई एक से बढ़कर एक फिल्म में दी हैं. 17 की उम्र में सायरा ने अपनी पहली फिल्म की थी, जिसमें उनके साथ शम्मी कपूर ने काम किया था और इनके काम को काफी पसंद किया गया था, जिसके चलते वो रातों-रात स्टार भी बन गई थीं. आइए सायरा बानो की जिंदगी से जुड़ी दिलचस्प बाते आपको बताते हैं…
22 साल की सायरा 44 साल के दिलीप कुमार को अपना दिल दे बैठी थीं, जिसके बाद उन्होंने अपनी प्रेम कहानी को शादी के बंधन में बांधकर रिश्ते को और मजबूत बना लिया था. इन दोनों की ही प्रेम कहानी बहुत दिलचस्प है. दोनों के बीच इतने सालों का अंतर होने के बाद भी सायरा दिलीप साहब की बेहद दीवानी थीं और वो उनके साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताना चाहती थीं. शादी के कई सालों के बाद भी आज सायरा दिलीप कुमार की नजर उतारती हैं.
सूत्र के अनुसार जब सायरा से ये सवाल किया गया कि बहुत बार ये सुना गया है कि दिलीप साहब को बचपन से ही काफी जल्दी नजर लग जाती थी, जिसके चलते उनकी दादी पहले उनकी नजर उतरती थीं, फिर उनकी माता और अब क्या आप भी उनकी नजर उतारती हैं?, तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा था कि ”बिलकुल, आज भी असल में दिलीप साहब बचपन से बेहद खूबसूरत रहे हैं. आज भी वो वैसे ही खूबसूरत हैं. उनको चाहने वाले दुनिया भर में हैं.”
उन्होंने आगे बताया कि ”आज भी उन्हें बहुत जल्दी नजर लग जाती है. उनकी दादी और मां उनकी नजर कुछ और तरीके से उतारती थीं, क्योंकि किसी फकीर बाबा ने कहा था कि 15 साल की उम्र तक इस बच्चे को बुरी नजर से बचाकर रखना. इसलिए वे उनके माथे पर राख लगा देती थीं, लेकिन मैं उनकी नजर उतारने के लिए उनका सदका करती हूं. जिसमें गरीबों को अनाज और कपड़े देने के साथ उनकी जरूरतों की कुछ और चीजें दे देती हूं.”
खूबसूरत अभिनेत्री सायरा बानो, दिलीप साहब को दीवानों की तरह चाहती थीं, जिसके बारे में जब दिलीप को पता चला तब वो सायरा में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे थे, क्योंकि उस दौरान वो दो बार प्यार में असफल हो चुके थे. बताया जा रहा है कि दोनों की उम्र में काफी अंतर होने के चलते वो कतरा रहे थे, लेकिन उसके बाद भी सायरा ने हार नहीं मानी और तो और उन्हें खुश करने के लिए उन्होंने उर्दू और पर्शियन भाषा तक सीखी. इतना ही नहीं सायरा ने दिलीप साहब को इंप्रेस करने के लिए बहुत सी ऐसी-ऐसी चीजें की, जिससे वो भी सायरा को पसंद करने लगे, जिसके बाद साल 1966 में दोनों ने किसी को भी बताए बिना शादी कर ली.