चर्चाएं ऐसी हैं कि बॉलीवुड के मोस्ट हैडसंम एक्टर ऋतिक रोशन फिर प्यार में पड़ गए हैं। ऋतिक के सबा आजाद के संग अफेयर के चर्चे इन दिनों चारों ओर छाए हुए हैं। ऋतिक इन दिनों सबा के साथ काफी स्पॉट किए जाते हैं, जिसकी वजह से इनके अफेयर की खबरें जोर पकड़ने लगीं।
फैमिली के साथ बिताया क्वालिटी टाइम
बीते दिनों दोनों डिनर डेट पर एक साथ स्पॉट किए गए थे, जिस दौरान ऋतिक, सबा का हाथ थामे नजर आए। वहीं इस संडे सबा ने ऋतिक रोशन की फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम भी स्पेंड किया था। सबा रोशन परिवार के फैमिली लंच में शामिल हुईं। ऋतिक रोशन के चाचा राजेश रोशन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फैमिली फोटो शेयर की थीं, जिसमें ऋतिक, उनकी मां पिंकी रोशन, अपने बेटों हरेन और हिरदान, चचेरी बहन पश्मीना, भतीजी सुरनिका, राजेश रोशन और परिवार के दूसरे सदस्य नजर आ रहे थे। फोटो में सबा और ऋतिक काफी खुश लग रहे थे। ऐसा भी लग रहा है कि सबा को रोशन फैमिली काफी पसंद कर रही है।
हालांकि अब तक ऋतिक और सबा ने तो अपने रिलेशनशिप को लेकर कुछ ऑफिशियल नहीं किया, लेकिन जिस तरह फोटो खुद रोशन फैमिली ने शेयर की उससे ये लग रहा है कि ऋतिक-सबा अपने रिश्ते को छिपाना भी नहीं चाहते।
ट्विटर से शुरू हुई इनकी प्रेम कहानी…
ऋतिक-सबा की लव स्टोरी शुरू कैसे हुई, ये भी जानने के लिए उनके फैंस काफी एक्साइटेड होंगे। पहले कहा गया कि इसकी शुरुआत एक डेटिंग ऐप के जरिए हुई। हालांकि अब जो रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं, उसके मुताबिक ऋतिक-सबा की लव स्टोरी में ट्विटर ने भी काफी बड़ा रोल निभाया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋतिक रोशन ने एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया था, जिसमें सबा के साथ एक जाने-पहचाने रैपर नजर आ रहे थे। सबा ने इसके लिए ऋतिक को थैंक्यू का मैसेज किया। बस यहीं से दोनों के बीच DM में बात शुरू होने लगीं। बताया जाता है कि ऋतिक-सबा की पहली मुलाकात किसी कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी।
जानें कौन हैं सबा आजाद?
सबा ऋतिक से उम्र में 16 साल छोटी हैं। एक नवंबर 1990 को सबा का जन्म दिल्ली में हुआ। सबा ने दिल्ली से ही अपनी शुरुआती स्टडी कीं। इसके बाद उन्होंने एक थिएटर आर्टिस्ट के तौर पर अपनी जर्नी की शुरूआत की। ‘दिल कबड्डी’ नाम की एक फिल्म से सबा ने बॉलीवुड में कदम रखा। ये उनकी डेब्यू फिल्म थीं, जिसमें सबा राहुल बोस के साथ नजर आईं।
सबा को असली पहचान तब मिलीं, जब उनकी ‘मुझसे फ्रैंडशिप करोगे’ फिल्म आई। फिल्मों के अलावा सबा ने कई शॉर्ट फिल्में भी की। सबा की एक गुरूर नाम से शॉर्ट फिल्म आई थी, जिसे ईशान नायर ने डायरेक्ट किया। उनकी ये फिल्म इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में फीचर भी हुई थी।
एक्टिंग के साथ सबा को सिंगिग का भी काफी शौक हैं। सबा ने नसुरुद्दीन शाह के बेटे ईमाद शाह के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक बैंड ‘Madboy / Mink’ से अपने सिंगिर करियर की शुरूआत की। ईमाद शाह के साथ डेटिंग की खबरें भी इससे पहले आ चुकी हैं। सबा ‘धूम एंथम’ , ‘नौटंकी साला’, ‘डिटेक्टिव ब्योमकश बख्शी’, ‘शानदार’, ‘कारवां’ और ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ जैसी कई फिल्मों के लिए गाना गा चुकी हैं।
ऋतिक का सुजैन खान के साथ तलाक हो चुका है। कई सालों तक साथ रहने के बाद ऋतिक और सुजैन की राहें अलग हुई। कभी वो बॉलीवुड के सबसे फेवरेट कपल माने जाते थे। 17 साल के बाद दोनों ने अपने इस रिश्ते को खत्म कर दिया। ऋतिक और सबा के दो बेटे हैं।