आज की तारीख में पंजाबी गानों के बिना हर फंक्शन अधूरा है, फिर चाहे वो शादी हो, पार्टी हो या कुछ और… अब पंजाबी गाने हो और उसमें जस्सी गिल का नाम न हो… ये तो हो ही नहीं सकता। पंजाबी गानों के लिए फेमस जस्सी गिल को आज हर कोई जानता है… तो आइए जानते है जसदीप सिंह गिल… लंबा सफर तय कर कैसे बने जस्सी गिल।
जस्सी गिल पंजाबी सिंगर और अभिनेता है। जस्सी गिल का जन्म पंजाब के लुधियाना जिले के जंदैल में 26 नवंबर 1988 को हुआ था। उनका पूरा नाम जसदीप सिंह गिल है। उन्होंने अपनी कॉलेज की पढ़ाई गोबिंदगढ़ पब्लिक कॉलेज में Singing और Physical Education से पूरी की। हालांकि जस्सी गिल ने ये सब्जेक्ट पढ़ाई से बचने के लिए लिये थे।
क्लास के दौरान प्रोफेसर ने उनसे गाने को कहा, तो उन्हें जबरन गाना पड़ा। लेकिन इस समय तक उन्हें अपने टैलेंट के बारे में भनक तक नहीं थी। प्रोफेसर ने उनकी आवाज सुनकर उन्हें कॉलेज के यूथ फेस्ट में गाने के लिए तैयार किया। जिसके बाद 4 सालों के लिए वे कॉलेज के हर यूथ फेस्ट में गानें के लिए चुने जाते रहे। इन सालों में जस्सी गिल का म्यूजिक की ओर झुकाव बढ़ने लगा और इसके बाद उन्होंने सिंगर बनने की ठान ली।
उनके सिंगिंग के शौक के चलते उन्होंने अपने आस-पास के छोटे-मोटे कार्यक्रमों में गाने का मन बनया और वे गाने लगे। जिसके बाद लोकल एरिया में अपनी थोड़ी पहचान बनाने के बाद जस्सी गिल ने अपनी एल्बम ‘बैचमेट’ रिलीज की। इस एल्बम की ‘चूड़िया’ सॉन्ग ने जस्सी गिल को थोड़ी पहचान दी। हालांकि इसके बाद भी वे कई सॉन्ग रिलीज करते रहे, इसके बावजूद भी उन्हें वो पहचान न मिल सकी, जो वो चाहते थे। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और 2013 में वे अपनी एक और एल्मब लेकर आए ‘बैचमेट-2’ जिसके सॉन्ग ‘लैंसर’ ने उन्हें पंजाबी इंडस्ट्री में पहचान दिलाई। और इस तरह से धीरे-धीरे वे अपनी मंजिल के करीब आते गए और फिर वे बतौर गायक के रूप में उभरे।
जस्सी गिल के लैंसर गाने के बाद वे पंजाबी गाने सुनने वालों के बीच फेमस हो गए। इसके बाद उनका गाना नेहा कक्कड़ के साथ आया जिसका नाम था ‘निकले करंट’। इस गाने ने उन्हें देशभर में पहचान दिलाई। इसके अलावा उन्होंने पंजाबी फिल्में और एक हिंदी फिल्म भी की और उनकी दमदार एक्टिंग की खूब सराहना हुई। बात करें अगर उनकी हिंदी फिल्म की… तो वे फिल्म ‘पंगा’ में कंगना रनौत के पति के किरदार में नजर आए थे।
अब बताते है कि आखिर जस्सी गिल का नेटवर्थ कितना है। दरअसल, उनका नेटवर्थ लगभग 60 लाख रुपये है। उनकी इनकम तकरीबन 2-5 मिलियन तक है। इसके अलावा उनके पास कई मंहगी गाड़ियो का कलेक्शन भी है। वहीं उनके कमाई का जरिया गाने के अलावा फिल्में करना और लाइव कॉन्सर्ट्स है। जस्सी गिल के इंस्टाग्राम पर 8.6 मिलियन फॉलोवर्स है। उनके फेमस गानों के बाद लोगों ने उन्हें सिर आंखो पर बैठा लिया। आज वो देशभर में अपने फैंस के चहीते है। आज लोग उन्हें सुनना काफी पसंद करते हैऔर उनके गाने हर शादी-पार्टियों में सुनने को मिलते रहते है।
अगर बात करें उनकी पर्सनल लाइफ की तो वे अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग-अलग रखना ही पसंद करते है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जस्सी गिल ने अपनी कॉलेज की फ्रेंड रुपिंदर कौर संग 2016 में शादी की थी। दोनों की एक प्यारी से बेटी भी है जिसका नाम Roojas है। खैर, उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में फिल्म कभी ईद कभी दिवाली शामिल है।