बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार का जन्म 9 सितंबर 1967 को अमृतसर में हुआ था. फिल्मी दुनिया में अक्षय इकलौते एसे अभिनेता हैं जिन्हें खिलाड़ी कुमार कहा जाता है, क्योंकि ये ज्यादा फिल्मों में स्टंट सीन करना पसंद करते हैं. इतना ही ऐसी आठ फिल्मे हैं जिसमें तो उन्होंने खुद स्टंट सीन किए हैं. आज हम आपको अक्षय कुमार से जुड़ी कुछ ऐसी बाते बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में शायद आपको जानकारी हो, तो आइए बताते हैं…
बॉलीवुड में आने से पहले बदला अपना नाम
अक्षय कुमार का असली नाम राजीव हरी ओम भाटिया है. इन्होंने बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने से पहले अपना नाम बदल लिया था. वो बात अलग है कि आज भी उनके नजदीकी दोस्त और रिश्तेदार उन्हें राजीव नाम से ही पुकारते हैं.
स्कूल में 10 दोस्तों का था ग्रुप
अमृतसर में जन्में अक्षय कुमार कुछ वक्त तक पुरानी दिल्ली में भी रहे थे, जिसके बाद इनका पूरा परिवार मुंबई में शिफ्ट हो गया. जहां उन्होंने डॉन बॉस्को स्कूल में अपनी स्कूली पढ़ाई की. स्कूल में 10 दोस्तों के साथ अक्षय का एक ग्रुप था, जिस ग्रुप का नाम इन्होंने ‘ब्लूडी टेन’ रखा था.
सीख रखी है ये मार्शल आर्ट
आपको बता दें कि अक्षय कुमार ने ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हासिल की हुई है. छोटे से ही इनकी रुचि मार्शल आर्ट में थी, जिसके चलते जब वो 8वीं कक्षा में आए तब से ही इन्होंने इसकी ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया था. ऐसा भी कहा जाता है कि ये फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले बैंकॉक में ‘मुए थाई’ भी सीखने गए थे, जो थाईलैंड का एक कठिन मार्शल आर्ट है. इसमें अलग-अलग तकनीकों के साथ खड़े होकर हमाले किए जाते हैं.
वेटर की भी की है नौकरी
जब अक्षय बैंकॉक में थे तब इन्होंने वहां पर शेफ और वेटर की भी नौकरी की थी. इसके अलावा इन्होंने मार्शल आर्ट्स पर आधारित एक डाक्यूमेंट्री भी होस्ट की है. जिसका नाम सेवन डेडली आर्ट्स है, जो नेशनल जियोग्राफिक चैनल पर भी प्रसारित हुई थी.
अगर बात करें इनकी लाइफ की तो ये अपने असल जिंदगी में अनुशासन वाले शख्स है, जो रोजाना सुबह 5 बजे उठ जाते हैं और सूर्यास्त होने से पहले डिनर भी कर लेते हैं. इसके बारे मे कई बार खुद अक्षय कई इंटरव्यू में बता चुके हैं.
इस फिल्म से किया डेब्यू
साल 1991 में आई फिल्म ‘सौगंध’ से अक्षय ने अपने करियर की शुरुआत की थी. जिसमें राखी और शांतिप्रिया उनके साथ मुख्य किरदार में थीं. बता दें कि बॉलीवुड में अभिनेता के तौर पर डेब्यू करने से पहले अक्षय महेश भट्ट की फिल्म ‘आज’ में एक छोटे से किरदार में नजर आए थे. जिसमें उन्होंने मार्शल आर्ट इंस्ट्रक्टर का रोल निभा था. बॉलीवुड इंडस्ट्री में अक्षय को 28 साल हो चुके हैं. साल 2008 में यूनिवर्सिटी ऑफ विंडसर ने इस योगदान के लिए इन्हें ‘ऑनरेरी डॉक्टरेट ऑफ लॉ’ की उपाधि से सम्मानित किया था.
आपको बता दें कि 17 जनवरी 2001 में अक्षय ने अभिनेत्री ट्विकंल खन्ना से शादी की थी. इनके दो बच्चे हैं एक आरव और दूसरी नितारा. अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं और कई तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं. आपको जानकर हैरानी हो सकती है लेकिन ये सच है कि आज भी अक्षय के पास अपनी कमाई से खरीदी पहली कार और मोटरसाइकिल है.