बॉलीवुड सिंगर, एक्टर और म्यूजिक कंपोजर हिमेश रेशमिया और उनके परिवार पर बीती रात दुखों का पहाड़ टूटा हैं. हिमेश के पिता फेमस म्यूजिक डायरेक्टर विपिन रेशमिया का निधन हो गया है. वह 87 साल के थे. बताया जा रहा है कि वह पिछले काफी समय से बीमार थे और पिछले कुछ दिनों से मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती थे. 18 सितंबर शाम करीब 8:30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली और दुनिया को अलविदा कह गए. आज उनका अंतिम संस्कार होगा.
म्यूजिक डायरेक्टर विपिन रेशमिया
बॉलीवुड में कई लोगो के करियर को उड़ान देने म्यूजिक डायरेक्टर विपिन रेशमिया की हाल ही में मौत हो गयी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है. हिमेश के पिता विपिन काफी समय से स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से जूझ रहे थे. वही उनकी फैमिली फ्रेंड और डिज़ाइनर वनिता थप्पर ने बताया कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत थी’. वह काफी टाइम से हॉस्पिटल में एडमिट थे. उनका इलाज चल रहा था. आगे उन्होंने कहा कि विपिन रेशमिया अंतिम संस्कार 19 सितंबर (गुरुवार) को जुहू में किया जाएगा.
आपको बता दें, कि विपिन रेशमिया ने बॉलीवुड के गाने कंपोज करने के साथ ही कई भक्ति गानों में भी अपना योगदान दिया है. अपने काम के साथ-साथ वह कई सिंगर्स के करियर को एक मुकाम देने के लिए भी मशहूर रहे हैं. इसके अलावा विपिन अपने बेटे हिमेश के गुरु भी रहे. उन्होंने हिमेश के छोटी उम्र से ही प्रतिभा को निखारने में अहम भूमिका निभाई है. वह हिमेश को संगीत के बारे में बताया करते थे.
लोकप्रिय निर्माता और निर्देशक थे विपिन
म्यूजिक कंपोजर के साथ-साथ विपिन जाने-माने डायरेक्टर भी रहे, जिन्हें खास तौर पर साल 1988 में रिलीज हुई फिल्म ‘इंसाफ की जंग’, साल 2014 में रिलीज हुई ‘द एक्सपोज और साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘तेरा सुरूर’ के लिए जाना जाता है. इसके बाद बैक टू बैक वो कई फिल्मों में म्यूजिक बनाते नजर आए, उन्होंने सलमान के साथ ‘किक’ और ‘राधे’ जैसी फिल्मों में भी काम किया इसके अलावा भी उनके नाम कई बड़े प्रोजेक्ट्स में काम किया हैं.
Also read:मलाइका अरोड़ा के पिता ने की खुदकुशी, छत से कूदकर दी जान.