बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार कि एक ऐड तो बहुत अच्छे से याद होगी, इस एड में अक्षय कुमार ये बोलते नजर आते है हीरोगिरी फूं-फूं करने में नहीं लेकिन अब ये ऐड आपको फिल्म थिएटर में देखने नहीं मिलेगी. ऐसा इसलिए क्यूंकि खिलाड़ी कुमार के ‘नंदू वाले’ विज्ञापन को सेंसर बोर्ड ने हटाने का फैसला किया है. ये विज्ञापन बीते 6 साल से हर फिल्म की शुरुआत में आता था. लेकिन अब एंटी-सिगरेट वाले इस विज्ञापन को सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने हटाने का फैसला किया है. इस फैसले के बाद अब खिलाड़ी कुमार की एड थिएटर में नहीं दिखाई देगा.
ये था नंदू वाला विज्ञापन
अक्षय कुमार का ये विज्ञापन हर थिएटर में हर फिल्म के पहले दिखाया जाता रहा है. इस एड के काफी मीम भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. इस एड को काफी अच्छा रिस्पांस भी मिला है. इस एड में अक्षय नंदू से बोलते हैं कि…’और नंदू अस्पताल के सामने खड़े होकर फूं फूं कर रहा है. बीवी बीमार है अंदर, क्या हुआ भाभी को? वही औरतों वाली बीमारी. खर्चा इतना हो रहा है. तभी अक्षय नंदू से पूछते हैं- ये सिगरेट कितने की है? नंदू जवाब देता है- 10 रुपये की. जेब में कितनी है- 1 और है. तब अक्षय नंदू से कहते हैं- मरने के लिए तेरे पास पैसे हैं. लेकिन बीवी को मौत से बचाने के लिए. ये देख मौत लिखी है इस पर. और ये सैनेटरी पैड में जिंदगी. हंस मत.’
‘दो सिगरेट के पैसे से भाभी को ऐसी खतरनाक बीमारी जो महावरी के वक्त गंदा कपड़ा इस्तेमाल करने से होती है. ये उससे बचा सकता है और सिगरेट ना पीने से अपने आपको भी खतरनाक बीमारी से बचा सकता है. यानी कि मौत के पैसों से दो जिंदगी खरीद सकता है तू. एक अपनी और एक अपनी बीवी की. सोच और अब हंस. हीरोगिरी ये पीने में नहीं है ये लेने में है.’ वैसे तो ये एक ही विज्ञापन था. लेकिन इससे एक साथ दो चीजों पर फोकस किया गया है. पहला तंबाकू के इस्तेमाल से लोगों को रोकना और दूसरा महावारी के वक्त महिलाओं को कपड़े की जगह सैनेटरी पैड इस्तेमाल करने के लिए जागरूक करना था.
आगे पढ़े : सपने में कौआ दिखे तो समझिए इसे चेतावनी, हो सकती है आपके जीवन में कोई अनहोनी.
वायरल हो गया था विज्ञापन
अक्षय कुमार के इस विज्ञापन को पहली बार साल 2018 में सिनेमाघर में दिखाया गया था. वैसे तो अक्षय ने कई बड़े विज्ञापन के लिए काम किया है और समाज को एक अच्छा सन्देश दिया है. लेकिन इस विज्ञापन में उनके साथ जो नंदू का किरदार निभा रहा है उसका नाम अजय पाल सिंह है. वही मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कई मल्टीप्लेक्स ऑफीशियल ने न्यूज पोर्टल से बातचीत के दौरान अक्षय कुमार के इस विज्ञापन को बेस्ट बताया था. उनका कहना है कि ये ऐड काफी सिंपल है और इसमें किसी भी तरह के भद्दे विजुअल का इस्तेमाल नहीं हुआ है. ये ऐड इतना ज्यादा लोगों की जुबान पर चढ़ गया था कि लोगों को चंदू और अक्षय कुमार के इस विज्ञापन में बोले गए डायलॉग तक याद हो गए थे. हालांकि 6 साल बाद इस विज्ञापन को क्यों थिएटर से हटाया जा रहा है इसका रीजन अभी तक रिवील नहीं हुआ है. वही इसकी जगह एक नए विज्ञापन को दिखाया जाएगा.