70-80 दशक में बॉलीवुड के कई स्टार हुए जो पहले फ्लॉप और बाद में हिट हुए और इस लिस्ट में ड्रीम गर्ल एक्ट्रेस हेमा मालिनी का नाम भी शामिल हैं. जहाँ हेमा मालिनी आने वाले समय में लोगों की ड्रीम गर्ल बनी तो वहीं उनके करीयर की शुरुआत की फ्लॉप एक्ट्रेस के तौर पर हुई. डूबता करीयर को बचाने के लिए हेमा मालिनी ने 60-70 के सुपरस्टार के कहने पर खलनायिका बनी और इस तरह नेगेटिव रोल करके हेमा हिट हुई. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको ड्रीम गर्ल एक्ट्रेस हेमा मालिनी की फ्लॉप होने की कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं.
एक्ट्रेस की कई फिल्में हुई फ्लॉप
ड्रीम गर्ल एक्ट्रेस हेमा मालिनी के खलनायिका बनाने की शुरुआत तब हुई जब साल 1968 उन्होंने फिल्म ‘सपनों का सौदागर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया लेकिन ये फिल्म परदे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पायी. इसके बाद एक्ट्रेस की फिल्म ‘वारिस’,’जहां प्यार मिले’, ‘तुम हसीं मैं जवां’, ‘शराफत’,’आंसू और मुस्कान’,’जॉनी मेरा नाम’, ‘पराया धन’ और ‘नया ज़माना’रिलीज हुई लेकिन ये फिल्म भी कुछ खास नहीं दी थी जिसकी वजह से अपना करीयर बचाने के लिए एक्ट्रेस ने एक फिल्म में खलनायिका का किरदार निभाया और ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई.
फिल्म ‘लाल पत्थर’ में किया नेगेटिव रोल
कई सारी फिल्म फ्लॉप होने के बाद साल 1971 में रिलीज हुई फिल्म ‘लाल पत्थर’(Lal Patthar) में हेमा मालिनी नेगेटिव रोल में नजर आई. इस फिल्म में हेमा के सौदामणि का रोल प्ले किया था और राजकुमार ने इस फिल्म में उनके पति बने और इसी के साथ इस फिल्म में राखी, विनोद मेहरा, अजीत भी थे.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हेमा मालिनी राज कुमार के कहने पर ही फिल्म में खलनायिका बनी थी. पहले उन्होंने इस रोल को करने के लिए मना कर दिया था ,. हेमा को डर था यदि वो नेगेटिव रोल प्ले करेंगी तो इंडस्ट्री में उनकी छवि नेगेटिव रोल करने वाली एक्ट्रेस के तौर पर होगी.
एक्ट्रेस के लिए डायरेक्टर से भिड़ गये राजकुमार
हेमा मालिनी के इस भ्रम को राजकुमार ने दूर किया और फिल्म में बतौर खलनायिका दिखने और रोल प्ले करने के लिए उन्हें काफी ट्रेनिंग भी दी थी कहा ये भी जाता है कि इस फिल्म के लिए हाईपेड एक्ट्रेस वैजयंतीमाला (Vyjayanthimala) को साइन कर लिया गया था लेकिन हेमा मालिनी को फिल्म में लेने के लिए राजकुमार फिल्म के डायरेक्टर से भिड़ गए थे. उन्होंने एडी चोटी का जोर लगा कर हेमा को अपने अपोजिट साइन करवाया था और फिर हेमा ने इस रोल प्ले किया.
ब्लॉकबस्टर साबित हुई फिल्म
एक्टर राजकुमार की सलाह काम आई और हेमा मालिनी सौदामणि के रोल में और राज कुमार बहादुर ज्ञान शंकर राय के रोल में छा गए . हेमा मालिनी जमींदार की वाइफ बन कर खूब वाहवाही बटोरी. ये फिल्म ब्लाकबस्टर साबित हुई और इसी तरह से हेमा मालिनी के ऊपर से फ्लॉप का टैग हट गया.
Also Read- आमिर खान नहीं ये एक्टर है सबसे बड़ा परफेक्शनिस्ट, सिर्फ एक सीन के लिए दिए थे….