हरियाणा की बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट का हिसार मेंअंतिम संस्कार हो चुका है। सोनाली फोगाट का शुक्रवार दोपहर साढ़े 12 बजे हिसार में अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनकी बेटी यशोधरा ने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर उन्हें मुखाग्नि दी।
सोनाली की मर्डर मिस्ट्री उलझती जा रही है। सोनाली के परिजनों का दावा है कि सोनाली की हत्या संपत्ति हड़पने के लिए की गई है। सोनाली के परिवार का ये आरोप है कि उनकी बहन की हत्या का मास्टमाइंड पीए सुधीर सांगवान है। चचेरे भाई कुलदीप ने कहा कि पुलिस की कड़ी पूछताछ में सोनाली को गोवा ले जाने का कारण सामने आ जाएगा। सोनाली की हत्या के मामले में गोवा पुलिस ने पीए सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर वासी पर हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हत्या का केस दर्ज
गौरतलब है कि सोनाली फोगाट 22 अगस्त को दोनों के साथ गोवा गई थी। जिसके बाद 23 अगस्त को ही गोवा में उनकी मौत हो गई। मालूम हो कि डीजीपी और गोवा के सीएम ने इसे हार्ट अटैक बताया था। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद गोवा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
Also Read: Sonali Phogat: सोनाली फोगाट की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, PA और उसके साथी के खिलाफ केस दर्ज
शक के दायरे में कुछ और लोग
वहीं जैसे-जैसे सोनाली की हत्या का मामला गहराता जा रहा है, वैसे-वैसे ही कई लोगों के नाम पर शक की सुई घूम रही है। ऐसे में अब सोनालाी के भाई रिंकू ढाका ने कुछ और नाम दिए है, जिन्हें सार्वजनिक नहीं किया जा सकता है।
सोनाली मर्डर केस में गोपाल कांडा के शामिल होने की खबर
सोनाली मर्डर केस में गोपाल कांडा का नाम भी सामने आ रहा है। लेकिन रिंकू ढाका का कहना है कि उन्हें इस बारें में जानकारी नहीं है, हालांकि गोपाल कांडा का सुधीर सांगवान के साथ संबंध है। साथ ही रिंकू का कहना है कि गोवा पुलिस के हार्ट अटैक से मौत होने की बात पर ही हमने पोस्टमार्टम की मांग की थी।
कौन है गोपाल कांडा
गोपाल कांडा जिनका नाम इस केस में सामने आ रहा है, हरियाणा में सिरसा से MLA हैं और उनके ज्यादातर बिजनेस गोवा में ही संचालित होते है। सोनाली के परिवार ने आरोप लगाया है कि गोपाल कांडा इस केस में सोनाली के PA सुधीर सांगवान की मदद कर रहा है। सोनाली की हत्या संपत्ति को लेकर की गई है, क्योंकि उसे संपत्ति चाहिए थी। गोपाल कांडा का करियर भी विवादों से भरा पड़ा है।
मौत के बाद बॉडी नीली पड़ी मिली
वहीं सोनाली को लेकर और भी कई बड़े खुलासे हो रहे है। जहां कहा गया है कि पोस्टमार्टम में सोनाली का शरीर मौत के बाद नीला पड़ गया था। साथ ही बॉडी पर चोट के कई निशान भी मिले। कई तरह के सबूत मिलने के बाद सोनाली के भाई और परिवार ने जो भी आरोप सुधीर और सुखविंदर पर लगाए वो अब सच साबित होते दिख रहे है।
सोनाली को जबरन दिया गया ड्रग्स
BJP नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। गोवा पुलिस के आईजी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने बताया कि सोनाली को जबरन ड्रग्स दिया गया था। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि पीए सुधीर सांगवान और उसका सहयोगी सुखविंदर सिंह सोनाली के साथ एक क्लब में पार्टी कर रहे थे।
मौत से पहले का आखिरी वीडियो आया सामने
पुलिस की जांच में सोनाली फोगाट की मौत से पहले का आखिरी वीडियो सामने आया है। वीडियो में सोनाली की हालत खराब होती दिख रही है। गोवा पुलिस का कहना है की सोनाली को ड्रग्स पिलाया गया। आरोपी नशे की हालत में सोनाली को पकड़कर ले जाता दिखाई दे रहा है।
CBI जांच पर परिवार ने कहा
सीबीआई जांच को लेकर रिंकू का कहना है कि परिवार तय करेगा की सीबीआई जांच करानी है या नहीं। साथ ही परिवार का कहना है कि वे गोवा पुलिस की जांच से संतुष्ट है।
कैसे हुई बीजेपी नेता की मौत
बता दें कि 23 अगस्त की सुबह सोनाली फोगाट को मृत अवस्था में गोवा के अंजुना अस्पताल लाया गया। शुरुआत में मौत का कारण दिल का दौरा बताया गया लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर वासी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।