Happy Birthday Akshaye Khanna: वक्त से पहले उड़े बाल, हताश हो गए थे अक्षय खन्ना

0
254
Happy Birthday Akshaye Khanna: वक्त से पहले उड़े बाल, हताश हो गए थे अक्षय खन्ना

अभिनेता अक्षय खन्ना ( Akshaye Khanna) 48 साल के हो गये हैं और आज उनका जन्मदिन (happy birthday Akshaye Khanna) है. बॉलीवुड में अक्षय खन्ना की एक्टिंग और अपीयरेंस बेहतरीन रहा है. अक्षय ने अभी तक कई सारी फिल्मों में काम किया है और उनकी बेहतरीन फिल्मों में ‘दिल चाहता है , ‘ताल’ और कई सारी कॉमेडी फिल्में  है लेकिन अपने करियर के दौरान एक्टर को एक बड़ी परेशनी से जूझना पड़ा था और वो थी बाल झड़ने (Akshaye hair fall) की. जिसकी वजह से अक्षय को एक बुरे दौर से गुजरे.

Also Read- थप्पड़ से स्वयंवर तक… ऐसी थी राखी सावंत की कंट्रोवर्सियल लव अफेयर की कहानी.

कम उम्र शुरू हुई बाल झड़ने की समस्या 


फिल्म इंडस्ट्री में एक लीडिंग यंग एक्टर को फिट रहना पड़ता है साथ ही अपने हर लुक पर भी ध्यान रखना होता है फिर वो चेहरा हो या फिर बाल, हर चीज बेहतर होनी चाहिए ताकि उसे इंडस्ट्री में अच्छा काम मिले और उसकी डिमांड बनी रहे लेकिन अक्षय खन्ना एक साथ ऐसा नहीं रहा वो जब 20 साल के थे, तभी से ही उनके बाल झड़ने शुरू हो गए थे, लेकिन उन्होंने इस परेशानी का छुपाया नहीं बल्कि इस समस्या का सामना किया और आज इसी बॉल्ड लुक  के साथ अपनी पहचान बनाई लेकिन इस बॉल्ड लुक की वजह से एक समय उन्होंने कॉन्फिडेंस खो दिया था. 

अक्षय  ने खो दिया था कॉन्फिडेंस 


एक इंटरव्यू में अक्षय ने अपने इस गंजेपन की प्रॉब्लम को लेकर कहा कि इस प्रॉब्लम  की वजह से उनका आत्मविश्वास टूट रहा था, लेकिन उन्होंने अपने ऐक्टिंग स्किल पर मेहनत करना कम नहीं किया। अक्षय ने ये भी बताया कि ‘मेरे साथ बाल झड़ने की समस्या एकदम यंग एज में शुरू हो गई थी, मेरे लिए यह ठीक उसी तरह था, जैसे एक पियानो बजाने वाले कलाकार की उंगलियां खत्म हो रही हों या सुबह उठने पर, जब कोई न्यूज़ पेपर पढ़ने की कोशिश करे और उसे पढ़ने में अचानक दिक्कत हो, साफ देखने के लिए उसे चश्मे की जरूरत पड़े.

बोल्ड लुक ने किया मेंटली टॉर्चर


अक्षय आगे कहा कि ‘हालांकि समय के साथ वह अपनी इस तरह की कमियों से होने वाली हीं भावना की सोच धीरे-धीरे खत्म हो जाती है, जैसे अब मैं अपने बॉल्ड लुक से परेशान नहीं होता हूं। जरा सोचिए, अगर कोई स्पोर्ट्समैन हो और उसे अचानक पता चले की उसके घुटने काम नहीं कर रहे और उसे सर्जरी की जरूरत है, यह ख्याल दिल टूटने की तरह है, क्या पता इस घटना से कितने साल तक उस खिलाड़ी को अपने खेल से दूर रहना पड़े। ठीक इसी तरह एक ऐक्टर के लिए उसका लुक बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होता है, खासतौर से चेहरे का पार्ट, अगर यह शरीर की बात होती तो उसे किसी तरह छुपाया जा सकता था, लेकिन चेहरा और सर, वह भी 20 साल की उम्र में बालों का झड़ना, बॉल्ड लुक का आना आपको मेंटली मार डालता है।’

इस वजह से नहीं छुपाया बॉल्ड लुक

इसी के साथ उन्होने ये भी कहा कि बॉल्ड लुक को छुपाना सबकी अपनी चॉइस है, एक यंग ऐक्टर होने के कारण बॉल्ड होने की वजह से मेरा सेल्फ कॉन्फिडेंस बहुत ज्यादा इफेक्ट हुआ है. लेकिन उन्होंने बताया कि उन्होंने इस बॉल्ड लुक को छुपाया और इंडस्ट्री में इसी बॉल्ड लुक को लेकर अपनी पहचान बनायीं है. 

गंजेपन की वजह से लिया ब्रेक 


अक्षय खन्ना, लेजेंड्री एक्टर विनोद खन्ना (actor vinod khanna) के बेटे हैं. अक्षय ने हिमालय पुत्र फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था पर  जल्द गंजेपन की वजह से उन्होंने दो साल तक इंडस्ट्री में काम नही किया लेकिन फिर 2001 में दिल चाहता है से धमाकेदार वापसी की थी. इसके बाद उन्होंने  2012 में चार साल का ब्रेक लिया और फिर ढिशूम से वापसी की और अब अक्षय हाल ही में दृश्यम  2 में नजर आए थे.

Also Read- क्यों शत्रुघ्न सिन्हा-अमिताभ बच्चन की दोस्ती में आई खटास.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here