90
के दशक में गोविंदा ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में खूब काम किया। अपनी अलग एक्टिंग और
डांसिंग स्टाइल के जरिए गोविंदा ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई। लेकिन अब
गोविंदा ने लंबे वक्त से बड़े पर्दे से दूरी बनाई हुई है। गोविंदा अब बहुत ही कम
फिल्मों में नजर आते है और ये मूवीज उनकी आती है, वो भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाती।
‘कृष्णा अच्छा लड़का है, लेकिन…’
लेकिन
फिर भी वो चर्चाओं का हिस्सा बने रहते है। गोविंदा का
सुर्खियों में रहना की एक वजह है उनके भांजे और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक के साथ
उनका झगड़ा। कृष्णा और गोविंदा के बीच जो विवाद चल रहा है, वो चर्चाओं में बना
रहता है। इसको लेकर अब गोविंदा ने चुप्पी तोड़ते हुए एक बड़ा बयान दिया। वहीं इसके
अलावा हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होनें इंडस्ट्री के कई बड़े राज से सालों बाद
पर्दा उठाया।
जब
इंटरव्यू में गोविंदा से पूछा गया कि कृष्णा उनका द कपिल शर्मा शो में मजाक क्यों
बनाते हैं? जिस
पर उन्होनें कहा- ‘मुझे सच में नहीं पता कि उससे ये सब कौन करवाता है? नहीं तो वो एक अच्छा लड़का है। वो
सिर्फ मजाक नहीं करता। ऐसा करके मेरी इमेज खराब कर रहा है।
‘अमिताभ बच्चन को भी संघर्ष करते देखा’
गोविंदा
ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री काफी बड़ी है और मैं भी नेपोटिज्म का शिकार हुआ। एक समय
ऐसा था जब मुझे काम मिलना बंद हो गया। यही नहीं मैनें तो अमिताभ बच्चन को भी
संघर्ष करते देखा। ऐसा कई बार होता था जब वो स्टेज पर आते, तो इंडस्ट्री के लोग
वहां से चले जाते। मुझे उनको सपोर्ट करने की सजा मिली। तब पता चला कि उन्होनें उसे
आजाद कर दिया और इसके बदले मुझे पकड़ लिया।
‘मेरा करियर खत्म करने की कोशिश हुई’
इंटरव्यू
में एक्टर बोले- ‘आपने मुझे कभी भी किसी के खिलाफ बातें करते नहीं देखा होगा। जबकि
ज्यादातर लोग मेरे साथ ऐसा करते हैं। वो मेरे बारे में गलत बातें करते हैं। मैं
कभी भी किसी को जज नहीं करता, क्योंकि मेहनत और पैसों का मैं सम्मान करता हूं।
बीते 14 से 15 सालों में मैनें अपने पैसे इन्वेस्ट किए। 16 करोड़ का नुकसान भी
हुआ।
गोविंदा
ने कहा कि इंडस्ट्री के लोगों ने मेरे साथ गलत व्यवहार किया। मेरी फिल्मों को थिएटर
नहीं मिले। कुछ लोगों ने मेरे करियर को भी खत्म करने की कोशिश की, जो हो नहीं सका।
गोविंदा आगे बोले कि 2021 में मैं बड़े पैमाने पर धमाके के लिए तैयार हूं।
गोविंदा
से जब पूछा गया कि क्या उनके साथ बॉलीवुड में कोई साजिश हुई? तो इसके जवाब में उन्होनें कहा- ‘निश्चित तौर पर…कहते हैं ना अपने भी
पराए हो जाते है, अगर भाग्य आपके साथ में नहीं है तो आपके अपने भी आपके खिलाफ हो
जाते हैं।’