छेड़खानी, दुष्कर्म, बलात्कार, सामुहिक बलात्कार जैसे कई नाम आप रोजाना अखबारों के पन्नों या खबरों की हैडलाइन में सुना व देखा करते होंगे. चाहे 25 वर्षीय जवान युवती हो या पैदा हई नवजात, बलात्कारियों के लिए वो सिर्फ हवस की भूख मिटाने की शिकार हुआ करती हैं. खबरों की दुनिया के अलावा फिल्मों की दुनिया में भी बलात्कार जैसे सब्जेक्ट काफी देखने को मिलते हैं. आज हम आपको ऐसी ही सात फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन फिल्मों ने न केवल समाज के लोगों को एक संदेश दिया बल्कि ये फिल्में पुरस्कारों की भी हकदार बनीं.
फिल्म दामिनी
साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म दामिनी एक गैंगरेप पर आधारित फिल्म है, इसमें सनी देओल और मीनाक्षी की गजब की एकटींग दिखाई गई. राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दिखाया गया है कि मीनाक्षी, होली के दिन अपने देवर को कामवाली बाई का रेप करते हुए देख लेती हैं. एक विटनेस और उस घर की बहू होने के चलते वो अपने घरवालों के खिलाफ जाकर इंसाफ की लड़ाई लड़ती हैं. उस फिल्म में सनी देओल वकील का किरदार निभाते हैं और वो इंसाफ की लड़ाई में मीनाक्षी का साथ देते हैं. वहीं, कई उतार-चढ़ाव के बाद अंत में न्याय मिल ही जाता है. ये फिल्म अपने शानदार डायलॉग और कोर्टरूम ड्रामा के चलते लोगों के बीच ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
फिल्म ग्रहण
साल 2001 में रिलीज हुई शशिलाल नैयर की फिल्म ग्रहण दुष्कर्म पीड़िता पार्वती की कहानी पर आधारित है. इस फिल्म में दिखाया जाता है कि उसके साथ मुख्यमंत्री का बेटा रेप करता है. जिसके बाद पार्वती न्याय की तलाश में भटकती है. बता दें कि ये फिल्म जैकी श्रॉफ की अपनी फिल्म कंपनी ‘जैकी श्रॉफ एंटरटेनमेंट लिमिटेड’ की पहली फिल्म थी. इस फिल्म को बनाने के दौरान उन्हें ऐसा लगा था कि इस फिल्म का टाइटल बड़ा मनहूस है.
फिल्म मातृ
साल 2017 में रिलीज हुए रवीना टंडन की फिल्म ‘मातृ’ गैंगरेप की कहानी पर आधारित है. फिल्म दिखाया गया है कि रवीना की बेटी की किडनेपिंग होने के साथ उसका गैंगरेप हो जाता है. जिसके बाद रवीना अपनी बेटी को खो देती हैं और फिर वो प्रसिद्ध पॉलीटीशियन के बेटे के खिलाफ केस लड़ती हैं.
फिल्म भूमि
साल 2017 में एक ओर फिल्म रिलीज हुई थी जो गैंगरेप पर आधारित है. फिल्म भूमि में संजय दत्त और अदीति राव हैदरी होते हैं. इस फिल्म में आदीति ने भूमि का रोल निभाया है. जिसमें दिखाया गया है कि भूमि के साथ गैंगरेप होता है जिसके बाद उसकी जिंदगी पूरी तरह से बदल जाती है. अपने बेटी के साथ हुई हैवानियत को लेकर जब पिता संजय दत्त इंसाफ मांगने पुलिस के पास पहुंचते हैं तो उनकी शिकायत को नजर अंदाज कर दिया जाता है. जिसके बाद अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए संजय खुद दोषियों की हत्या कर देते हैं. ओमंग कुमार द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म को दर्शक काफी पसंद करते हैं.
फिल्म काबिल
2017 में रिलीज फिल्म काबिल में रितिक रोशन और यामी गौतम का मुख्य रोल है, ये फिल्म भी गैंगरेप पर आधारित है. इसमें एक ऐसे कपल की कहानी दिखाई जाती है जो देख नहीं पाते हैं यानी कि बलाइंड होते हैं. घर में अकेली देख यामी के साथ कुछ गुंडे रेप करते हैं और बाद में जब पुलिस की भी कोई मदद नहीं मिलती तो वो फांसी लगा लेती है. जिसके बाद अपनी पत्नी को न्याय दिलाने के लिए रितिक खुद आरोपियों से बदला लेते हैं.
फिल्म मॉम
साल 2018 में रिलीज हुई श्रीदेवी की फिल्म ‘मॉम’ एक बड़ी हिट साबित हुई थी. इसमें दिखाया गया है कि किस तरह से अपनी सोतेली बेटी के रेप के बाद एक मां आरोपियों से बदला लेती हैं. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का भी खास रोल होता है.
फिल्म मर्दानी 2
साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘मर्दानी 2’ रेप मामलों पर आधारित हैं. इस फिल्म में रानी मुखर्जी एक बेहतरीन रोल निभाती नजर आती है. इसमें वो पुलिस ऑफिसर शिवानी शिवाजी रॉय का किरदार निभाती है. ये फिल्म कोटा में हुए घिनौने बलत्कार मामले को सुलझाने की कहानी दर्शाती है.