बीते साल 14 जून को एक ऐसी घटना घटी थीं, जिस पर लोगों के लिए आज भी विश्वास करना मुश्किल हैं। बॉलीवुड का एक ऐसा एक्टर जो सफलता की सीढ़ियों पर चढ़ रहा था, वो अचानक ही अपने घर में पंखे से लटका हुआ मिला। सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने बीते साल हर किसी को हैरानी में डाल दिया।
सुशांत की मौत को 11 महीने से ज्यादा का वक्त हो गया, लेकिन आज तक इस मामले पर हंगामा थमा नहीं है। आज भी सुशांत के तमाम चाहने वाले ये मान नहीं रहे कि सुशांत ने सुसाइड की। वो उनकी मौत को मर्डर ही बता रहे है और इसलिए उनको इंसाफ दिलाने की मुहिम अब तक जारी है। इसके लिए उनके फैंस सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाते रहते हैं। रोजाना ही ट्विटर पर उनके फैंस कोई ना कोई ट्रेंड करके सुशांत को इंसाफ देने की गुहार लगाते हैं।
विकिपीडिया पर भड़के सुशांत के फैंस
अब सुशांत की मौत को लेकर विकिपीडिया भी विवादों में आ गया। विकिपीडिया ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसकी वजह से सुशांत के फैंस का पारा चढ़ गया। दरअसल, विकिपीडिया ने अपने पेज पर सुशांत की मौत को “सुसाइड” बताया। विकिपीडिया के पेज पर सुशांत की मौत की वजह Suicide By Hanging लिखी है, जिसको लेकर एक्टर के फैंस भड़क उठे।
सुशांत के फैंस का कहना है कि जब मामले की जांच पूरी नहीं हुई और अब तक सीबीआई किसी नतीजे पर नहीं पहुंची, तो विकिपीडिया ने कैसे इसे सुसाइड बता दिया। विकिपीडिया की इस हरकत से नाराज सुशांत के फैंस लगातार इसे एडिट करने की मांग करने लगे। इसके लिए एक पिटिशन भी फाइल की गई। इसके अलावा फैंस ने ट्विटर पर “Wikipedia Sushant Was Killed” ट्रेंड किया।
फाउंडर की तरफ से आया ये जवाब
ये पूरा विवाद इतना बढ़ गया कि खुद विकिपीडिया के फाउंडर को आकर इस पर जवाब देना पड़ा। विकिपीडिया फाउंडर जिमी वेल्स ने सुशांत के फैंस द्वारा चलाए जा रहे इस कैंपेन पर बीते दिन एक ट्वीट किया। उन्होंने कहा- “सुशांत सिंह राजपूत के फैंस, विकिपीडिया विश्वसनीय स्रोतों पर आधारित है, ना कि ट्विटर कैंपेन पर।” इसके साथ ही विकिपीडिया ने सुशांत के फैंस के कुछ सवालों के जवाब भी दिए।
फैंस के इन सवालों के जवाब भी दिए
जब एक ट्विटर यूजर ने पूछा कि आप इसे सुसाइड क्यों बता रहे हैं? केस की जांच अभी जारी है। इसके जवाब में विकिपीडिया ने कहा- “हमें जांच या फिर सरकारी दस्तावेजों का हवाला देने की इजाजत नहीं, क्योंकि उन्हें प्राइमरी सोर्स माना जाता है। इस केस में विभिन्न विश्वसनीय दूसरे सोर्स जैसे न्यूज आउटलेट ने बताया कि मुंबई और एम्स के मेडिकल परीक्षकों ने निर्धारित किया कि ये आत्महत्या है और रिया चक्रवर्ती पर आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगे। मौत के अंतिम निर्धारण का मतलब ये नहीं कि जांच खत्म हो चुकी, खासतौर पर एक सेलिब्रिटी के केस में।”
वहीं जब एक यूजर ने कहा कि ये मर्डर का मामला है। तो इस पर विकिपीडिया की तरफ से जवाब आया- “कोई भी आधिकारिक जांच या विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट राजपूत की मौत को हत्या नहीं कह रही है, सीबीआई द्वारा स्वीकृत AIIMS ऑटोप्सी निश्चित रूप से इसे खारिज कर रही है। विकिपीडिया में फ्रिंज या Conspiracy Therories शामिल नहीं हैं, जिन्हें कोई भी विश्वसनीय स्रोत गंभीरता से नहीं ले रहा है।”
गौरतलब है कि इससे ये साफ पता चलता है कि भले ही एक्टर की मौत को एक साल के करीब का वक्त होने वाला हो, लेकिन अब तक उनके फैंस शांत नहीं बैठे। सुशांत के फैंस अभी भी एक्टर की मौत का सच सामने लाने की मांग कर रहे हैं। वैसे पिछले साल ये केस जितना सुर्खियों में रहा, धीरे-धीरे करके अब मामला ठंडा पड़ने लगा। सीबीआई कई महीनों से केस की जांच कर रही है, लेकिन अब तक किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची और ना ही एंजेसी की तरफ से लंबे समय से केस में कोई अपडेट दी गई है। ऐसे में ये देखने वाली बात होगी कि आखिर कब तक इस केस का पूरा सच दुनिया के सामने आता है और सुशांत के फैंस द्वारा इंसाफ के लिए चलाया जा रहा ये कैंपेन खत्म होता है।