इस वजह से ऋतिक रोशन करने लगे थे सलमान खान से नफरत

Hrithik Roshan started hating Salman Khan
Source-Google

बॉलीवुड के हैंडसम हंक कहे जाने वाले ऋतिक रोशन के लुक, स्टाइल, डांस और बॉडी का हर कोई फैन है और इसका  क्रेडिट सलमान खान को जाता है क्योंकि ऋतिक ने फिल्मों में आने से पहले सलमान खान से ट्रेनिंग ली थी और आज सलमान खान की वजह से उनका नाम सुपरस्टार की लिस्ट में शामिल हैं. जहाँ ऋतिक एक समय पर सलमान खान को अपना आदर्श मानते थे तो वहीं अब ये दोनों एक दूसरे से नफरत करते हैं और इसकी वजह एक फिल्म है जिसमें ऋतिक सलमान की गर्लफ्रेंड के साथ नजर आये.

Also Read- बॉलीवुड ये हैं क्रिकेट पर बनी बॉलीवुड की 5 हिट फिल्में. 

ये फिल्म बनी विवाद की वजह 

ऋतिक ने बॉलीवुड में साल 2000 में आई फिल्म ‘कहो ना… प्यार है’ से डेब्यू किया था और इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस अमीशा पटेल थी. ये फिल्म  सुपरहिट रही और इस फिल्म को सुपरहिट होने का क्रेडिट ऋतिक रोशन ने सलमान खान को दिया क्योंकि फिल्म में रोहित का किरदार के लिए उन्होंने  सलमान खान से ट्रेनिंग ली थी. और इस तरह इन दोनों के दोस्ती के सफ़र की शुरुआत हुई लेकिन फिल्म गुजारिश की वजह से इन दोनों के बीच विवाद हो गया.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गुजारिश फिल्म संजय लीला बंसाली ने बनाई थी और इस फिल्म को बनाने का आईडिया सलमान ने संजय लीला बंसाली को दिया था. सलमान खान ने जहाँ इस फिल्म की कहानी संजय को सुनाई और कहा कि वो जिस तरह कहेंगे उस तरह  इस फिल्म से जुड़ जायेंगे लेकिन संजय बिना सलमान को बिना बताए इस फिल्म को बनाने और फिल्म में हीरो ऋतिक रोशन को लेने की अनाउंसमेंट कर दी साथ ही संजय ने चालबाजी करते हुए इस फिल्म की हीरोइन के लिए ऐश्वर्या को चुन लिया ताकि सलमान खान इस फिल्म से न जुड़ सके.

फिल्म फ्लॉप होने के बाद सलमान खान ने किया कमेंट  

वहीं साल 2010 में आई फिल्म गुजारिश में ऋतिक शारीरिक रूप से दिव्यांग का किरदार निभाया. फिल्म की कहानी काफी यूनिक थी जो लोगों को पसंद आई लेकिन ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई. फिल्म फ्लॉप हुई लेकिन सलमान खान का गुस्सा कम नहीं हुआ और इस फिल्म फ्लॉप होने के बाद सलमान खान ने  एक कमेंट किया

सलमान ने एक इवेंट में इस फिल्म का खूब मजाक उड़ाया था. सलमान ने कहा था- ‘अरे…उसमें तो मक्खी उड़ रही थी लेकिन कोई मच्छर भी नहीं गया देखने. अरे कोई कुत्ता भी नहीं गया.’ इस बयान से जहाँ सलमान खान ने फिल्म गुजारिश और संजय लीला भंसाली को निशाना बनाया तो वहीं ऋतिक भी सलमान खान से नाराज हो गये.

एक इंटरव्यू में, सलमान खान के इस बयान को लेकर उन्होंने कहा कि, “मैंने हमेशा सलमान को एक अच्छे इंसान के रूप में जाना है, जिसे मैंने देखा और तारीफ की है और अब भी करता हूं। वह हमेशा हीरो रहे हैं और हमेशा रहेंगे। लेकिन हां, किसी फिल्म निर्माता पर सिर्फ इसलिए हंसना या उसका मजाक उड़ाना बहादुरी नहीं है, क्योंकि उसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आपके जैसा नहीं है। गुजरिश अपने आप में एक सुपर सक्सेस है। और अगर कोई मिस्टर भंसाली के बारे में इस तरह की बात करेगा तो मुझे दुख होगा।”

इस वजह से सलमान से नफरत करने लगे थे ऋतिक 

वहीं उन्होंने आगे कहा कि, “मेरी राय में एक हीरो कभी भी घमण्ड नहीं करता है। जब आप सुपर सक्सेसफुल होते हैं, तो यह वास्तव में आपको दूसरों के लिए ज्यादा दयालू और प्यार करने वाला होना चाहिए। ये वो समय है, जिसका उपयोग दुश्मनों को भी दोस्त बनाने के लिए करना चाहिए…बस प्यार दो, दूसरों पर हंसो नहीं। जब तक मैं अपनी बात को समाप्त करता हूं, मैंने पहले ही उनके शब्दों के लिए उन्हें माफ कर दिया है, क्योंकि मैं गहराई से जानता हूं कि उनके मन में मेरे लिए केवल प्यार है और ये फैसला लेने की घड़ी में होने वाली थोड़ी देर की चूक रही होगी। अगली बार जब मैं उनसे मिलूंगा तो खुले दिल से गले लगने की उम्मीद करूंगा।”

वहीं इसके बाद ये दोनों स्टार साथ में नजर नहीं आये और कई सालों तक इन दोनों के बीच बातचीत का दौर बंद रहा था. लेकिन 2017 में सलमान किसी बीमारी से जूझ रहे थे और ऋतिक उनसे मिलने जा पहुंचे. जिसके बाद इन दोनों का पैचअप हो गया और दोनों के बीच गिले शिकवे दूर हो गए.

Also Read- बॉलीवुड भाई अजिताभ की इस सलाह की वजह से ही महानायक बन पाए अमिताभ बच्चन. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here