अमेजन प्राइम पर 15 जनवरी को रिलीज हुई वेब सीरीज ‘तांडव’ के खिलाफ लोगों का गुस्सा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। वेब सीरीज के रिलीज होते ही इस पर हंगामा होना शुरू हो गया। सीरीज में दिखाए गए कुछ सीन्स पर लोग आपत्ति जता रहे है। वहीं इसी बीच सीरीज के मेकर्स की परेशानी लगातार बढ़ी हुई हैं।
लखनऊ में दर्ज हुआ केस
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में ‘तांडव’ को लेकर कई लोगों पर केस दर्ज कराया गया है। हजरतगंज थाने में तैनात एसएसआई अमरनाथ यादव ने अमेजन प्राइम वीडियो की इंडिया हेड अपर्णा पुरोहित समेत वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्णा मेहरा, लेखक गौरव सोलंकी और एक अन्य के खिलाफ ये केस दर्ज कराया। ये केस धारा 153A, 295, 505 (1)(b), 505(2), 469, 66, 66f, 67 के तहत दर्ज किया गया। केस दर्ज कराते हुए ‘तांडव’ वेब सीरीज में क्या आरोप लगाए गए, आइए इसके बारे में भी आपको बता देते हैं…
जानिए लगे है क्या क्या आरोप?
इसमें ये आरोप लगाए गए है- ‘वेब सीरीज के पहले एपिसोड के 17वें मिनट पर हिंदू देवी-देवताओं का बेहद गलत तरीके से रूप धारण कर धर्म से जोड़कर अमर्यादित तरीके से देवी-देवताओं को बोलते हुए दिखाया गया और निम्न स्तरीय भाषा का प्रयोग किया गया, जो धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला एवं आघात पहुंचाने वाला है।’
इसमें ये भी कहा गया- ‘सीरीज के पहले एपिसोड में 22वें मिनट में जातिगत विद्वेष फैलाने वाले संवाद हैं। ऐसे संवाद और भी एपिसोड में मौजूद हैं। सीरीज में भारत के प्रधानमंत्री जैसे गरिमामय पद को ग्रहण करने वाले व्यक्ति का चित्रण अत्यंत अशोभनीय ढंग से किया गया।’
शिकायत में आगे ये आरोप लगाए गए- ‘वेब सीरीज में जातियों को छोटा बड़ा दिखाकर विभक्त करने वाले और महिलाओं का अपमान करने वाले दृश्य हैं और वेब सीरीज की मंशा एक समुदाय विशेष की धार्मिक भावनाओं को भड़काकर वर्ग विद्वेष फैलाने की है।’
FIR में लिखा है- ‘वेब सीरीज का इंटेरनेट के जरिए काफी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, जो समाज के लिए हानिकारक है। सीरीज के निर्माता-निर्देशक ने ये जो कृत्य किया, वो धार्मिक और जातिगत भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला और भड़काने तथा शासकीय व्यवस्था को क्षति पहुंचाने एवं अश्लीलता फैला रहा है।’
अमेजन से मांगी गई सफाई
गौरतलब है कि रिलीज होते ही तांडव वेब सीरीज विवाद में घिरी हुई हैं। विवादित सीन्स की वजह से इसे बैन करने की मांग उठ रही है। धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में घिरी वेब सीरीज को लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने अमेजन प्राइम से जवाब मांगा है। मंत्रालय ने सोमवार तक जवाब देने को कहा।
इस वेब सीरीज में एक्टर सैफ अली खान के साथ डिंपल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, तिग्मांशु धूलिया, डिनो मोरिया, कुमुद मिश्रा, मोहम्मद जीशान अय्यूब, गौहर खान और कृतिका कामरा नजर आ रहे हैं।
किस सीन को लेकर हो रहा विवाद?
बता दें कि तांडव के पहले एपिसोड में ही एक सीन है, जिसको लेकर ये पूरा विवाद हो रहा है। एक्टर मोहम्मद जीशान आयूब भगवान शिव के कैरेक्टर में नजर आ रहे हैं। इस दौरान वो यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधन करते हुए गलत शब्दों का करते है। इस बात को लेकर ही पूरा हंगामा हो रहा है। वेब सीरीज पर दलित विरोधी और हिंदू विरोधी होने के आरोप लग रहे हैं। सोशल मीडिया पर लगातार इस बैन और बॉयकाट करने की मांग उठाई जा रही है। साथ ही साथ वेब सीरीज से जुड़े लोगों पर कार्रवाई करने की मांग भी उठ रही हैं।