राजेश खन्ना एक दौर में बॉलीवुड के वो सुपरस्टार थे, जिनकी फिल्म रिलीज होने पर सिनेमाघरों के बाहर दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ती थी. यही नहीं उनके घर से बाहर निकलने पर भी फैंस उनकी एक झलक पाने को उनकी गाड़ी का पीछा करने लगते थे. वह बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार थे, जिनकी लगातार 17 फिल्में हिट रही थी. आज के समय में हर 1 से 2 हफ्ते में थियटर में फिल्में बदल जाती हैं लेकिन एक वो दौर भी था, जब भयंकर कंपटीशन के बीच भी राजेश खन्ना की फिल्में थियटर्स में 100-100 दिनों तक चलती थीं. उनकी इन्हीं हिट फिल्मों से एक है आराधना…जिसकी चर्चा आज तक होती है.
और पढ़ें: जानिए क्यों करोड़ो के बजट में बनी इस फिल्म ने कमाए सिर्फ 1 लाख रूपये
1969 में रिलीज हुई थी फिल्म
दरअसल, कुछ फिल्में ऐसी बनती हैं, जो सरहदें और भाषा की सीमा पार करते हुए हर दर्शक के दिल में घर कर जाती हैं. 1969 में रिलीज हुई शर्मिला टैगोर और राजेश खन्ना स्टारर फिल्म ‘आराधना’ भी उन्हीं फिल्मों में से है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तो बनाए ही साथ ही साथ बॉलीवुड को पहला सुपरस्टार भी दिया. ध्यान देने वाली बात है कि 1969 में यह फिल्म रिलीज हुई थी और रिलीज होने के साथ ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए. यह उस दौर की पहली ऐसी फिल्म बनी जो करीब 100 दिनों त सिनेमाघरों में लगी रही. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे.
राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर के अलावा अशोक कुमार, फरीदा जलाल, मास्टर शहीद और सुजीत कुमार जैसे स्टार्स ने भी इस फिल्म में कमाल दिखाया था. फिल्म आराधना के लिए राजेश खन्ना और शर्मिला टैगोर यानी दोनों को ही फिल्मफेयर पुरस्कार से नवाजा गया था. इस फिल्म की सफलता का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि उस दौर में इस फिल्म का तमिल और तेलुगु में रीमेक बनाया गया. इसी फिल्म का गाना ‘मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू’ भी जबरदस्त हिट रहा था.
एसडी बर्मन ने किया था कंपोज
आपको बता दें कि जब आराधना फिल्म रिलीज हुई, उस दौर में राजेश खन्ना की एक के बाद एक कर कई फिल्में हिट हो रही थी. उन्होंने लगातार 17 हिट फिल्में दी थी और आराधना भी उन्हीं में से एक थी. आराधना फिल्म की कहानी और राजेश खन्ना की एक्टिंग दोनों ही लोगों के दिलों में घर कर गई थी. साल 1968 में इस फिल्म को मुंबई और दार्जिलिंग में शूट किया गया. फिल्म ने राजेश खन्ना को ऐसी सफलता दी कि वह बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार बन गए. आज भी लोगों की जुबां पर इस फिल्म के गाने दिखते हैं. फिल्म आराधना के लिए गाने आनंद बख्शी ने लिखे थे और मशहूर संगीतकार एसडी बर्मन ने अपने बेटे राहुल बर्मन के साथ इसे कंपोज किया था.
और पढ़ें: शूटिंग के बीच फिल्म छोड़कर विदेश भाग गई थी धर्मेंद्र की ये हीरोइन, आज तक कहां है किसी को नहीं पता