फिल्म एनिमल ने इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर बनाया रिकॉर्ड, नंबर 1 पोजीशन की हासिल

Film Animal made record at international box office
Source- Google

हाल ही में बड़े परदे पर रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘एनिमल’ रिलीज़ हुई है जो इस समय बॉक्स ऑफिस धमाल मचा रही है. जहाँ इस फिल्म के सारे शो फुल है तो वहीं इस फिल्म ने इंटरनेशनल लेवल तक पहुंच गयी है. दरअसल, 1 दिसम्बर को रिलीज़ हुए फिल्म ने तबाड़तोड़ कमाई की है और अब तक इस फिल्म ने करोड़ो रूपये छाप लिए हैं. वहीं अब इस फिल्म ने हॉलीवुड फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है और इस फिल्म के जरिए रणबीर ग्लोबल स्टार बन गये हैं.डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर ने पहली बार एक खूंखार गैंगस्टर का किरदार निभाया है और उनकी एक्टिंग दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है और इस वजह से थिएटर्स फुल हो गये हैं.

Also Read- एक्ट्रेस दीया मिर्जा की शादी में कन्यादान क्यों नहीं हुआ था?.

Film Animal
Source- Google

फिल्म एनिमल ने बनाया रिकॉर्ड 

वहीं इस फिल्म की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने अभी तक 200 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन कर लिया है. वहीं इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 42 मिलियन डॉलर यानी 350 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया है. वहीं ओवरसीज मार्किट से फिल्म 116 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है. वहीं ‘एनिमल’ ने इस वीकेंड इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर ‘नेपोलियन’, ‘हंगर गेम्स’ और ‘रेनेसां’ जैसी हॉलीवुड फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.

Film Animal made record at international box office
Source- Google

वहीं अभी तक केवल चार भारतीय फिल्मों ने इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर नंबर 1 पोजीशन से डेब्यू किया है. और इस लिस्ट में RRR, एनिमल, ब्रह्मास्त्र और मास्टर है. वहीँ इन 4 फिल्मों में से 2 फिल्मों एक स्टार रणबीर कपूर हैं.

जानिए क्या है फिल्म की कहानी 

Film Animal made record at international box office
Source- Google

आपको बता दें, ये फिल्म पिता और बेटे के रिश्ते पर आधारित है। रणविजय (रणबीर) अपने पिता बलबीर (अनिल कपूर) को अपना इंस्पिरेशन मानता है और उससे इतना प्यार करता है कि एक खरोच आने पर वह दुनिया से लड़ जाता है। वहीँ इस फिल्म में जहां पिता का रोल अनिल कपूर ने किया है तो वहीं बेटे का रोल रणबीर ने किया है. वहीं इस फिल्म में रणबीर की पत्नी का किरदार रश्मिका ने निभाया है। और बॉबी देवोल इस फिल्म में विलेन बने हैं.

Also Read- जानिए क्या था वो किस्सा, जब संजय दत्त ने किया था अमिताभ के साथ काम करने से इनकार. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here