मनोज वाजपेयी की वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ का दूसरा सीजन धमाल मचाता हुआ नजर आ रहा हैं। सेकेंड सीजन को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। लोगों के बीच अभी ये सीरीज काफी ज्यादा चर्चाओं में है। शो का हर किरदार अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने में कामयाब हुआ है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि द फैमिली मैन 2 के कलाकारों ने इस सीरीज के लिए कितनी फीस चार्ज की। किसी ने लाखों रुपये लिए, तो किसी की फीस करोड़ों में हैं। मीडिया की कुछ रिपोर्ट्स में सीरीज के कलाकारों की फीस को लेकर खुलासा हुआ है। तो आइए आपको बताते हैं द फैमिली मैन 2 की स्टारकास्ट की फीस से जुड़ी कुछ जानकारी के बारे में…
‘श्रीकांत’ ने ली सबसे मोटी रकम
सबसे पहले बात करते हैं सीरीज के लीड एक्टर यानि मनोज वाजपेयी की, जो इसमें श्रीकांत तिवारी के रोल में नजर आए हैं। अपने इस रोल से मनोज वाजपेयी ने हर किसी का दिल जीत लिया है। वो इस किरदार में एकदम परफेक्ट नजर आए हैं। बात अगर उनकी फीस की करें तो मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि उन्होंने सबसे ज्यादा 8-9 करोड़ रुपये लिए हैं।
सामंथा को मिले इतने करोड़
अब बात करते हैं सामंथा अक्किनेनी की। इस सीरीज के जरिए सामंथा ने अपना हिंदी डेब्यू किया और छा गईं। सामंथा का रोल भले ही नेगेटिव था, लेकिन इसे उन्होंने बहुत अच्छे से निभाना। सामंथा ने भी द फैमिली मैन 2 के लिए करोड़ों रुपये चार्ज किए। रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी फीस 3-4 करोड़ के बीच बताई जा रही।
इन कलाकारों ने भी ली करोड़ों में फीस
दर्शन कुमार जो द फैमिली मैन 2 में मेजर समीर के रोल में नजर आएंगे, उनकी भी फीस करोड़ों में हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार दर्शन को एक करोड़ मिले। इसके अलावा सीरीज में अरविंद का किरदार निभाने वाले शरद केलकर की फीस 1.6 करोड़ रुपये बताई गई।
बाकी कलाकारों के बारे में भी जानिए…
इसके अलावा बात अन्य कलाकारों की करें तो इस सीरीज में सुचित्रा के रोल में प्रियामणि नजर आई हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने इस रोल के लिए 80 लाख रुपये लिए, जबकि सीरीज में जेके का किरदार निभाने वाले शारिब हाशमी को 65 लाख मिले।
सनी हिंदुआ जिन्होंने टास्क के एजेंट मिलिंद का किरदार निभाना, उनकी फीस 60 लाख रुपये बताई गई है। वहीं श्रीकांत की बेटी धृति का किरदार निभाने अश्लेषा ठाकुर ने 50 लाख रुपये चार्ज किए, ऐसा मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है।