जिंदगी के पल इतने अप्रत्याशित (unpredictible) होते है कि वो कब थम जाए इसका अंदाजा भी नही लगाया जा सकता। कल तक हम जिनके गानों को सुनकर अपने इमोशंस के साथ जोड़ते हुए अपना सफर तय करते थे, वे हमेशा के लिए दुनिया छोड़कर चले गए। मशहूर सिंगर केके शर्मा की 31 मई की रात उनकी जिंदगी की आखिरी रात साबित हुई। केके की मौत बेहद ही शॉकिंग है, जिस पर यकीन कर पाना मुश्किल है।
दरअसल केके शर्मा मंगलवार यानि 31 मई की रात को कोलकाता के विवेकानंद कॉलेज में कॉन्सर्ट करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपने कई सुपरहिट गाने गाए। साथ ही वहां मौजूद लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया। केके परफॉर्मेंस की शुरुआत में काफी उत्साहित थे और जोश से भरे दिखे। हालांकि कॉनसर्ट के बीच में उनकी हालत खराब होने लगी।
वहीं अब सोशल मीडिया पर उनके आखिरी कॉन्सर्ट के वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहे है। वीडियो में देखा गया कि केके इवेंट के दौरान रूमाल से अपना मुंह भी पोछते हुए दिख रहे है। वहीं कई वीडियोज में ये भी देखा गया कि उन्हें बेचैनी होने लगती है। जिसके बाद वे स्टेज पर टहलने लगते है ताकि ठीक महसूस कर सके।
केके जब पानी पीने और टहलने के बाद भी अच्छा महसूस नहीं कर पाए तब उन्हें इवेंट से वपास होटल ले जाया गया । एक वायरल वीडियों में केके शर्मा को कॉन्सर्ट से बाहर आते देखा जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इवेंट के बाद वे जमीन पर गिर पड़े, जिससे उनके सिर और चेहरे पर चोट भी आई। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें कोलकाता के CMRI अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन CMRI ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि केके की कुछ ही देर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आएगी। जिसके बाद ही उनकी मौत की असली वजह जान पड़ेगी। हालांकि केके की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुआ है। कथित तौर पर कोलकाता के नजरूल इवेंट में कॉन्सर्ट के दौरान गायक की तबीयत खराब हो गई थी। जिसके बाद वह होटल लौट आए और गिर गए। उन्हें रात करीब साढ़े दस बजे कलकत्ता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीएमआरआई) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। केके के निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक का माहौल पैदा हो गया है।