सलमान खान की आवाज कहे जाते थे एसपी बालासुब्रमण्यम, गाए हैं 40 हजार से ज्यादा गाने

सलमान खान की आवाज कहे जाते थे एसपी बालासुब्रमण्यम, गाए हैं 40 हजार से ज्यादा गाने

साल 2020 बॉलीवुड के लिए मुश्किलों भरा रहा. जहां एक और कई विवाद हुए, तो वहीं कई दिग्गज सितारों ने भी इस साल दुनिया को अलविदा कहा. दिग्गज सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम का निधन 25 सितंबर 2020 को हुआ था. 74 साल की उम्र में वो दुनिया को अलविदा कह गए. इससे पहले बालासुब्रमण्यम कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए थे. 

एसपी बालासुब्रमण्यम ने कई मशहूर गाने गाए है. उनको सलमान खान की आवाज के तौर पर जाना जाता था. उनको फिल्म ‘मैनें प्यार किया’ के गाने ‘दिल दीवाना’ के लिए फिल्मफेयर बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड मिला था. आइए आज हम आपको इस दिग्गज प्लेबैक सिंगर की जिंदगी से जुड़ी कुछ बातों के बारे में बताते हैं…

इस फिल्म के लिए मिला था नेशनल अवॉर्ड

4 जून 1946 को बालासुब्रमण्यम का जन्म आंध्र प्रदेश के नेल्लौर में हुआ था.  उन्होनें साल 1966 में बतौर प्लेबैक सिंगर तेलुगू फिल्म श्री श्री श्री मर्यादा रामन्ना से डेब्यू किया था. 1980 में आई फिल्म संकराभारनाम से एसपी बालासुब्रमण्यम को अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिली थी. उनको इस फिल्म में सिंगिंग के लिए पहला नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. 1969 में बाला ने अपना पहला तमिल गाना एयर्कई एन्नुम इलाया कन्नी रिकॉर्ड किया था, जिसमें तमिल सुपरस्टार जैमिनी गणेशन नजर आए थे.

साउथ स्टार एमजीआर ने बाला को फिल्म आईराम निलावे वा में गाने का मौका दिया था. इसमें जयललिता भी मुख्य भूमिका में नजर आई थीं. लेकिन इस दौरान रिकॉर्डिंग से पहले ही बाला को टाइफाइड हो गया. जिसके बाद वो काफी निराश हो गए थे, लेकिन एमजीआर ने भी उनको मौका देने की ठान ली थी. उन्होनें तब तक शूट को टाला जब तक बालासुब्रमण्यम ठीक नहीं हो गए. स्वस्थ होने के बाद गाना रिकॉर्ड किया गया था.

12 घंटों में रिकॉर्ड किए थे 21 गाने

अपने 50 साल के सिंगिंग करियर में एसपी बालासुब्रमण्यम ने हिंदी समेत तेलुगू, कन्नड़, तमिल और मलयालम में करीब 40 हजार गाने गए है. कन्नड़ कंपोजर उपेंद्र कुमार के लिए उन्होनें 12 घंटों में 21 गाने गाए थे, जिसकी वजह से उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में भी दर्ज हो चुका है. एक समय ऐसा था जब एसपी कई भाषाओं में 16-17 गाने एक दिन में रिकॉर्ड करते थे. वो कई बार तो लगातार 17 घंटों तक गाने गाते थे.

एआर रहमान के साथ बालासुब्रमण्यम ने पहली बार 1992 में फिल्म रोजा में काम किया था. उन्होनें इस फिल्म के लिए तीनों वर्जन में गाने गाए थे. जिसके बाद दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया. उन्होनें गाने के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और हिंदी की 40 से अधिक फिल्मों में म्यूजिक डायरेक्टर का काम भी किया.

पद्म भूषण अवॉर्ड भी मिल चुका है

जब बाला सलमान खान की आवाज बन चुके थे, उस 90 के दशक में उन्होनें सिंगग करियर से भी थोड़ा ब्रेक लिया था. ऐसा उन्होनें इसलिए किया था क्योंकि वो एक्टिंग में भी हाथ आजमाना चाहते थे. बाला ने तमिल, तेलुगू और कन्नड़ भाषा की करीबन 72 फिल्मों में काम किया. सालों के ब्रेक के बाद एसपी बालासुब्रमण्यम ने साल 2013 में बतौर सिंगर चेन्नई एक्सप्रेस का टाइटल ट्रैक गया था, जिसमें शाहरुख खान नजर आए थे. बाला सुब्रमण्यम को साल 2011 में पद्म भूषण अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here