फेक न्यूज और अफवाहों का शिकार अक्सर ही सितारे होते रहते है, जिसकी वजह से उन्हें अक्सर ही कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लेकिन इस बार शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन को लेकर एक ऐसी फेक न्यूज फैलाई गई, जो आपको चौंका कर रख देगी। दरअसल, एक न्यूज चैनल ने अध्ययन सुमन की सुसाइड की फेक न्यूज फैला दी थी। जिसके बाद अध्ययन सुमन के साथ साथ शेखर सुमन भी न्यूज चैनल पर जमकर भड़के।
फेक न्यूज पर भड़के अध्ययन
अध्ययन सुमन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की और साथ में लिखा- ‘मैं जिंदा हूं। आप लोग चिंता ना करें। आपके प्यार का आभारी हूं। सुसाइड कभी भी बाहर निकलने का रास्ता नहीं होता।’
वहीं वीडियो में अध्ययन सुमन कहते नजर आ रहे हैं- ‘शुक्रिया…मेरा पास बहुत सारे लोगों के मैसेज आए। मैं एकदम ठीक हूं। आप परेशान ना हो। जिंदगी में कुछ भी हो, लेकिन मैं कभी ऐसा कदम नहीं उठाऊंगा। मैं हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा, जो मुझे भगवान ने दिया उसके लिए। सुसाइड कभी रास्ता नहीं होता। लेकिन जो एक चैनल ने मेरे बारे में लिखा, जो मेरे माता पिता के साथ किया, मैं हमेशा कर्मा पर विश्वास रखता हूं। आप लोग बस मुझे यूं ही सपोर्ट करते रहे और अपना प्यार देते रहें।’
‘ये शर्मनाक बात हैं…’
इसके अलावा अध्ययन सुमन ने एक पैपराजी से इससे बात करते हुए कहा- ‘अगर मैनें सुसाइड कर ली, तो शायद मेरा भूत आपके सामने खड़ा है।’ अध्ययन ने आगे बताया- ‘ये बहुत ही शर्मनाक बात है। मैं उस वक्त मीटिंग में था। मुझे लोगों के फोन आना शुरू हो गए। वो बहुत घबराए हुए थे। मैनें बहुत लोगों के फोन उठाए भी नहीं।’
अध्ययन ने आगे बताया कि इसे सुनकर मेरी मां को बहुत बड़ा झटका लगा था। उन्हें यकीन नहीं हो रहा था कि ऐसी चीज हो सकती है, अपने बेटे को लेकर। फिर मैनें उनके फोन का जवाब दिया। मैं खुद चौंक गया। मुझे अभी भी कई लोगों के फोन आ रहे है।
अध्ययन ने आगे कहा- ‘जब किसी माता पिता को ये पता चलेगा कि उसके बच्चे ने सुसाइड कर ली, तो उन पर क्या बीतेगी? ये कितना गलत है। ऐसा करने का क्या कारण है। आपको मेरे बारे में ऐसा लिखने की क्या जरूरत पड़ी कि मैनें सुसाइड कर ली। मैं खुश हूं अपनी जिंदगी में, मेहनत कर रहा हूं। मुझे अपनी जिंदगी में सुसाइड करने की क्या जरूरत है। मैं चाहूंगा कि कोई भी ये ना करें। आप किसी के भी बारे में इस तरह की बातें कैसे कर सकते हो? शर्म आनी चाहिए आपको।’
लीगल एक्शन लेने की कही गई बात
सोशल मीडिया पर अध्ययन सुमन की सुसाइड की फेक न्यूज़ काफी तेजी से वायरल हुई थी। जिसके बाद शेखर सुमन और अध्ययन सुमन चैनल के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की बात कर रहे है। चैनल पर फेक न्यूज फैलाने के लिए शेखर सुमन भी लगातार भड़कते नज़र आ रहे है।