बॉलीवुड में कुछ एक्टर ऐसे है जो पिछले कई सालों से हिंदी सिनेमा पर राज कर रहे हैं और उन्हीं में से एक अनिल कपूर हैं. लंबे समय से अनिल अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतते आ रहे हैं. एक्टिंग के अलावा अनिल कपूर को एक और चीज के लिए सबसे ज्यादा जाना जाता है और वो है उनकी फिटनेस. 64 साल के अनिल आज भी कई युवा कलाकारों से ज्यादा हैंडसम और एनर्जेटिक लगते हैं. उनमें आज भी उतना ही जोश है जितना तब था जब उन्होनें अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी. आइए आज हम आपको अनिल कपूर की जिंदगी से जुड़ी कुछ चीजों पर नजर डालते हैं…
फिल्मी फैमिली से ही रखते हैं ताल्लुकात
24 दिसंबर 1956 को अनिल कपूर का जन्म मुंबई में हुआ था. वो फिल्म मेकर सुरेंद्र कपूर के बेटे हैं. शुरूआत से ही उनके घर का माहौल फिल्मी रहा है. उनके बड़े भाई बोनी कपूर हिंदी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता है, वहीं छोटे भाई संजय कपूर भी एक एक्टर ही हैं. हालांकि बॉलीवुड में अपनी छाप छोड़ने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी, उन्होनें अपने दमदार अभिनय के जरिए बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया.
1979 में रखा फिल्मों में कदम
अनिल कपूर ने बॉलीवुड में कदम 1979 में रखा था. फिल्म ‘हमारे तुम्हारे’ में एक सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर काम किया था. इसके बाद अनिल ने ‘हम पांच’ और ‘शक्ति’ जैसी कुछ फिल्मों में भी काम किया. इसके अलावा अनिल कूपर ने साउथ इंडस्ट्री में भी अपना हाथ आजमाया है. इसके बाद उनको यश चोपड़ा की फिल्म ‘मशाल’ में दिलीप कुमार के साथ काम करने का एक खास मौका मिला.
फिर उन्होनें ‘वो सात दिन’ में काम किया, इसमें उनके साथ पद्मिनी कोल्हापुरी भी थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई और इसी फिल्म से अनिल कूपर को बॉलीवुड में जो पहचान मिलनी चाहिए थी, वो मिली. इसके बाद 1985 में अनिल ने फिल्म ‘मेरी जंग’ में काम किया, जिनसे उनको एक मशहूर एक्टर बना दिया. फिल्म में अनिल की एक्टिंग, उनके डॉयलाग को खूब सराहा गया. इस फिल्म के लिए अनिल कूपर को बेस्ट एक्टर का फिल्म फेयर अवॉर्ड भी मिल चुका हैं.
90 के दशक के हैं मशहूर एक्टर
इसके बाद 90 के दशक में अनिल का करियर बुलदिंयों पर था. उन्होनें एक के बाद एक कई सुपरहिटों फिल्मों में काम किया. जिसमें ‘मिस्टर इंडिया’, ‘बेटा’, ‘तेजाब’, ‘कर्मा’, ‘राम लखन’, ‘वेलकम’, ‘स्लमडॉग मिलेनियर’, ‘त्रिमूर्ति’ और ‘शूट आउट एट वडाला’ जैसी कुछ फेमस फिल्में शामिल है. अनिल और माधुरी दीक्षित की एक्टिंग तो लोगों को खुब पंसद आईं. दोनों ने एक साथ ‘परिंदा, ‘ईश्वर’, ‘राम लखन’, ‘किशन कन्हैया’, ‘जीवन एक संघर्ष’, ‘जमाई राजा’, ‘खेल’ और ‘बेटा’ इन फिल्मों में काम किया.
माधुरी के अलावा श्रीदेवी के साथ भी उनकी जोड़ी को काफी पंसद किया गया. अनिल और श्रीदेवी ने साथ में ‘मिस्टर इंडिया’, ‘राम अवतार’, ‘लम्हे’, ‘रूप की रानी चोरो का राजा’, ‘हीर रांझा’, ‘लाडला’, ‘मिस्टर बेचारा’ और ‘जुदाई’ जैसी फिल्मों में काम किया. वहीं अनिल ने ऐश्वर्या राय के साथ भी दो सुपरहिट फिल्में दी, जिसमें ‘हमारा दिल आपके पास है’ और ‘ताल’ फिल्म शामिल हैं.
कई अवॉर्ड से किए जा चुके हैं सम्मानित
2001 में अनिल कपूर ने फिल्म ‘पुकार’ में काम किया था, जिसे नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका हैं. इसके अलावा वो हाल ही में ‘पागलपंती’ में नजर आए थे. अनिल कपूर ने 125 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. फिल्मों के अलावा वो छोटे पर्दे पर भी नजर आ चुके हैं. 40 साल के करियर में उन्हें एक्टर और मेकर के रूप में 6 फिल्मफेयर और 2 नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका हैं.
1984 में सुनीता से की थी शादी
फिल्मों के अलावा उनकी निजी जिंदगी की बात करेंगे तो उनकी शादी सुनीता कपूर से हुईं है. सुनीता एक समय की काफी फेमस सुपरमॉडल थे. जब अनिल कपूर को बॉलीवुड में पहचान नहीं मिली थी, तब उनकी सुनीता से मुलाकात हुई थीं. सुनीता सुपरमॉडल थी इसलिए वो उनसे बात करने से थोड़ा घबराते थे. उनसे शादी करने के लिए अनिल ने अपने करियर पर ज्यादा ध्यान देना शुरू किया.
1984 में ही अनिल और सुनीता शादी के बंधन में बंध गए थे. अनिल और सुनीता के तीन बच्चे हैं. उनकी बेटी सोनम कपूर बॉलीवुड की एक मशहूर एक्ट्रेस हैं, इसके अलावा बेटे हर्षवर्धन भी एक्टर करियर में ही अपनी पहचान बना रहे हैं. वहीं दूसरी बेटी रिहा कपूर एक प्रोड्यूसर और फैशन डिजाइनर हैं.