हेमा मालिनी की इस फिल्म की वजह से शुरू हुई अनिल कपूर और गोविंदा के बीच दुश्मनी

anil and govinda
Source- Google

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे एक्टर है जिनके बीच दुश्मनी हुई और बाद में फिर ये लोग दोस्त बन गए लेकिन इंडस्ट्री में दो एक्टर ऐसे हैंजो अपनी कामयाबी की वजह से दुश्मन बने और अभी तक इन दोनो एक्टर के बीच दोस्ती नहीं हुई. कहा जाता है कि 90 के दौर में शुरू हुई ये लड़ाई आज भी जारी है और इस वजह से गोविंदा को सुपरस्टार धर्मेंद्र से थप्पड़ भी पड़ा था.

Also Read-धर्मेंद्र के लिए लकी था विलेन का किरदार निभाने वाला ये एक्टर, किन्नर के किरदार से मिली थी पहचान. 

हेमा मालिनी की फिल्म से शुरू हुई लड़ाई 

जिन दो एक्टर की लड़ाई का जिक्र हम कर रहे हैं वो एक्टर गोविंदा और अनिल कपूर हैं. गोविंदा 90 के दशक के मशहूर एक्टर हुआ करते थे जिन्होंने कई सारी हिट फिल्में दी तो वहीं अनिल कपूर भी इस दौर में खूब नाम कमा चुके हैं और ये ही कामयाबी इन दोनों के बीच दुश्मनी की वजह बनी. इस दोनों के दुश्मनी का किस्सा हेमा मालिनी की फिल्म आवारगी से शुरू हुआ. इस फिल्म में अनिल कपूर और गोविंदा साथ में काम कर रहे हैं लेकिन गोविंदा अपने आपको बड़ा सुपरस्टार मानने लगे जिसकी वजह से किसी दूसरे एक्टर के साथ काम नहीं करना चाहते थे. वह फिल्म छोड़ना चाहते थे और इस वजह से उन्होंने फिल्म की शूटिंग की डेट आगे बढ़ा दी . जिसके बाद अनिल और गोविंदा के बीच  दुश्मनी शुरू हुई.

awargi 1
Source- Google

साल 1990 में महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) की फिल्म ‘आवारगी’ (Awaargi) को एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) डायरेक्ट कर रही थी और इस फिल्म के लिए उन्होंने गोविंद को साइन किया लेकिन स्टोरी में हुए कुछ बदलाव के बाद हेमा मालिनी ने फिल्म में दूसरे हीरो के तौर पर अभिनेता अनिल कपूर को अप्रोच किया था. वहीं इस बात की खबर जब गोविंदा मिली तब उन्होंने हेमा मालिनी की फिल्म ‘आवारगी’ छोड़ने का फैसला कर लिया था. गोविंदा को कहीं ना कहीं ये डर था कि इस फिल्म के जरिए अनिल कपूर उनका स्टारडम ने छीन ले और गोविंदा ने फिल्म में अनिल कपूर के होने की वजह से हेमा मालिनी की फिल्म की शूटिंग के डेट्स को टालने लगे और आखिर में उन्होंने फिल्म छोड़ने का ऐलान कर दिया.

धर्मेंद्र ने मारा था गोविंदा को थप्पड़ 

वहीं गोविंद के फिल्म ‘आवारगी’ में नहीं काम करने के ऐलान के बाद महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) और एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने गोविंदा को काफी मनाया था. लेकिन गोविंदा राजी नहीं हो रहे थे और फिर हेमा मालिनी ने अपने पति धर्मेंद्र से सारी बात बताई. हेमा मालिनी की बात सुनकर धर्मेंद्र ने गोविंदा को एक दिन अपने घर पर बुलाया और उन्हें काफी समझाया था. जिसके बादधर्मेंद्र के समझाने पर गोविंदा फिल्म में काम करने के लिए तैयार हुए. वहीं इस बीच कहा जाता है कि धर्मेंद्र ने गुस्से में आकर गोविंदा को थप्पड़ मार दिया था. जिसके बाद फिल्म ‘आवारगी’ के लिए गोविंदा तैयार हुए थे.

anil and govinda
Source- Google

ब्लॉकबस्टर साबित हुई ये फिल्म  

फिल्म ‘आवारगी’  में गोविंदा और अनिल कपूर के अलावा मीनाक्षी शेषाद्री, परेश रावल, अनुपम खेर, सतीश कौशिक जैसे कई सुपरस्टार शामिल थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई और ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई लेकिन इस फिल्म की वजह से अनिल और गोविंदा के बीच शुरू हुआ विवाद अभी भी जारी है.

Also Read-गोविंदा को अपना बेटा नहीं मानते उनके पिता, सुपरस्टार की माँ थी इसकी वजह.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here