विवादों से बॉलीवुड का नाता खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही बॉलीवुड किसी ना किसी वजह से विवादों में घिरा हुआ है। नेपोटिज्म के आरोपों और ड्रग्स केस में घिरने के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रडार पर देश के तीन बड़े फैशन डिजाइनर आ गए हैं। इसमें मनीष मल्होत्रा, सब्यासाची और रितु कुमार का नाम शामिल है।
ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि ED ने इन तीनों फैशन डिजाइनर को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी के सूत्रों के मुताबिक तीनों डिजाइनर से दिल्ली में अलग-अलग तारीखों पर पूछताछ की जाएगी।
किस मामले में ये फेमस फैशन डिजाइनर ED के शिकंजे में आए है, आइए इसके बारे में भी आपको बता देते हैं…
पूरे मामले के बारे में जानिए…
मामला जुड़ा हैं पंजाब के एक नेता से जुड़ा। दरअसल, ईडी के सूत्रों के अनुसार पंजाब के विधायक ने इन तीनों को अवैध तरीके से लाखों रुपये का भुगतान किया था। 8 मार्च को विधायक सुखपाल सिंह खैरा के चड़ीगढ़ स्थित घर पर ED ने छापा मारा था। मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में ED ने ये छापेमारी की थीं।
लग रहे हैं ये आरोप
इस मामले में ही इन तीनों फैशन डिजाइनर्स से ही पूछताछ करने के लिए ED ने नोटिस भेजा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जांच के दौरान ED के हाथ कुछ अहम दस्तावेज लगे। इसके मुताबिक विधायक के घर पर एक आलीशान शादी हुई थी। जिसके लिए कपड़े इन तीनों डिजाइनर से ही डिजाइन कराए गए थे। इसकी कैश पैमेंट का रिकॉर्ड ED को नहीं मिला। इस संबंधन में एजेंसी इनसे पूछताछ करना चाहती है। इस मामले में इन तीनों पर इनकम टैक्स के नियमों के उल्लंघन और टैक्स चोरी का आरोप लगे हैं।
देश के जाने-माने फैशन डिजाइनर्स हैं ये तीनों
मनीष मल्होत्रा, सब्यासाची और रितु कुमार ये तीनों ही देश की फेशन इंडस्ट्री के काफी बड़े नाम है। फिल्में हो, कोई इवेंट या फिर शादी, बॉलीवुड की तमाम हस्तियां इन फैशन डिजाइनर्स के कपड़े पहनी हुई नजर आती हैं। वैसे सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं देश के कई बड़े कॉरपोरेट और राजनीतिक घरानों में भी इनके डिजाइनर कलेक्शन काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं। बॉलीवुड के कई बड़े सितारों का ड्रग्स केस से नाम जुड़ने के बाद अब ये मशहूर फैशन डिजाइनर ईडी की रडार पर आ गए है। देखने वाली बात ये होगी लंबे वक्त से विवादों में घिरे बॉलीवुड की मुश्किलें आखिर कब कम होती है।