सिनेमा जगता के “शोमैन” कहे जाने वाले दिवंगत अभिनेता राज कपूर का जन्म 14 दिसंबर, 1924 को पेशावर (पाकिस्तान) में हुआ था. वो अपने पिता पृथ्वीराज कपूर के साथ फिल्म सीटी मुंबई आए, जहां उन्होंने अपनी जिंदगी की एक नई शुरुआत की. आज हम आपको राज कपूर की जिंदगी से जुड़ी अनकही बातें बताने जा रहे हैं, तो आइए जानते हैं…
बता दें कि जब राज कपूर अपने पिता के साथ मुंबई में आए तब उनके पिता ने उन्हें कहा कि “राजू नीचे से शुरुआत करोगे तभी ऊपर तक जाओगे.” बस इसी बात को उन्होंने गांठ बांध ली जिसके चलते उन्होंने 17 साल की उम्र में रंजीत मूवीकॉम और बाम्बे टॉकीज फिल्म प्रोडक्शन कंपनी में स्पॉटब्वॉय के तौर पर कार्य शुरू किया.
दिग्गज अभिनेता राज कपूर का व्यक्तित्व कुछ अलग ही रहा, जैसे उनका फिल्मी करियर का शुरुआत सफर. आपको शायद जानकारी न हो कि राज कपूर का फिल्मी करियर एक चांटे के साथ शुरू हुआ था. दरअसल, उस दौरान के प्रसिद्ध निर्देशकों में शुमार केदार शर्मा की एक फिल्म में क्लैपर ब्वॉय के तौर पर कार्य करते हुए राज कपूर ने एक बार काफी तेज क्लैप किया और वो इतना तेज था कि फिल्म के हीरो की नकली दाड़ी क्लैप में फंसकर बाहर आ गई. जिसके चलते केदार शर्मा को उन पर बेहद गुस्सा आया और उन्होंने गुस्से में राज कपूर को एक जोरदार चांटा लगा दिया.
वहीं, आपको जानकार हैरानी होगी कि आगे चलकर निर्देशक केदार शर्मा ने ही अपनी फिल्म ‘नीलकमल’ में अभिनेता राज कपूर को मैन अभिनेता के तौर पर लिया था. अपने पिता पृथ्वीराज कपूर से राज कपूर को अभिनय विरासत में मिली थी. ये अपने पिता के साथ रंगमंच पर काम करते थे और पृथ्वीराज थियेटर के मंच से ही इनकी एकटींग करियर की शुरुआत हुई थी.
ये है राज कपूर का पूरा नाम
आपको बता दें कि अभिनेता राज कपूर का पूरा नाम “रणबीर राज कपूर” था. वहीं, अब रणबीर उनके पोते यानि ऋषि कपूर और नीतू कपूर के बेटे रणबीर कपूर का नाम है. अगर बात करें राज कपूर की पढ़ाई की तो शुरूआत से ही उनका मन पढ़ाई में कभी नहीं लगा, जिस वजह से उन्होंने 10वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी होने से पहले ही छोड़ दी. कहा जाता है कि ये अपने स्कूली जीवन में अपनी कॉपी-किताबों को बेचकर कई तरह के खाने में मौज उड़ाए थे.
सुहागन होने के बाद भी इनकी पत्नी पहनती थीं सफेद साड़ी
कहा जाता है कि राज कपूर को बचपन में एक सफेद साड़ी वाली महिला काफी पसंद आई थी, जिसके बाद से सफेद रंग की साड़ी से उनका मोह इतना ज्यादा गहरा हो गया कि उनकी लगभग सभी फिल्मों की अभिनेत्रियां (नर्गिस, जीनत अमान, वैजयंतीमाला, मंदाकिनी,पद्मिनी कोल्हापुरी) फिल्मों में भी सफेद साड़ी पहने नजर आईं. इतना ही नहीं उनकी पत्नी कृष्णा भी सुहागन होते हुए हमेशा सफेद साड़ी ही पहना करती थीं.