साल 1997 में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख़ खान की फिल्म परदेस रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म की कहानी और गाने खूब पसंद किए गए तो वहीँ इस फिल्म में काम करने वाली एक्ट्रेस महिमा चौधरी की भी खूब तारीफ हुई लेकिन एक हादसा और एक्ट्रेस महिमा चौधरी का करियर बर्बाद हो गया. वहीं इस पोस्ट के जरिए हम आपको एक्ट्रेस महिमा चौधरी के साथ हुए हादसे वाले किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं.
Also Read- गोविंदा को अपना बेटा नहीं मानते उनके पिता, सुपरस्टार की माँ थी इसकी वजह.
इस तरह हुआ एक्ट्रेस का करियर का बर्बाद
एक्ट्रेस महिमा चौधरी का नाम पहले रितु चौधरी था लेकिन सुभाष घई के कहने पर एक्ट्रेस ने अपना नाम बदल दिया. सुभाष घई का मानना था कि ‘एम’ अक्षर वाली एक्ट्रेस भाग्यशाली है और इस वजह से रितू ने अपने महिमा कर दिया और इसके बाद 1997 में रिलीज हुई सुभाष घई की फिल्म परदेस से एक्ट्रेस महिमा चौधरी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया.
फिल्म परदेस में एक्ट्रेस महिमा चौधरी शाहरुख खान के साथ दिखीं और ये फिल्म सुपरहिट हुई. वहीं इस फिल्म के बाद उन्हें राम गोपाल वर्मा ने अपनी फिल्म सत्या के लिए संपर्क किया था लेकिन आखिर में इस फिल्म में उर्मिला मातोंडकर को ले लिया गया.
वहीँ इस फिल्म के काम नहीं करने के बाद महिमा ने दिल क्या करे, दाग: द फायर, लज्जा और धड़कन जैसी फिल्मों में काम किया साथ ही 2016 में आखिरी बार Dark Chocolate में नजर आई थीं क्योंकि उनके साथ एक बड़ी दुर्घटना हुई जिसकी वजह से महिमा का करियर बर्बाद हो गया.
महिमा के साथ हुआ था बड़ा हादसा
एक इंटरव्यू में महिमा ने अपने साथ हुए घटना के बारे में बताया कि ‘मैं प्रकाश झा के साथ अजय देवगन और काजोल की होम प्रोडक्शन फिल्म दिल क्या करे के लिए काम कर रही थी. उस दौरान, बेंगलुरु में, स्टूडियो जाते समय, मेरे साथ एक बड़ी दुर्घटना हुई, जहां एक ट्रक ने मेरी कार को टक्कर मार दी और मेरी कार का शीशा मेरे चेहरे पर लगा. मुझे लगा कि मैं मर रही हूं और उस वक्त किसी ने मुझे अस्पताल पहुंचाने में भी मदद नहीं की. जैसे- तैसे वे अस्पताल पहुंची तो इलाज के दौरान जब महिमा ने अपना चेहरा शीशे में देखा तो घबरा गईं और दुखी होने लगीं. डॉक्टर्स ने जब उनके चेहरे की सर्जरी की तो उन्होंने कांच के 67 टुकड़े निकाले थे. वही इस घटना के बाद एक्ट्रेस ने फिल्म से ब्रेक ले लिया और उनके करियर यही पर ठहर गया.
फिल्म परदेस से मिली थी पहचान
आपको बता दें, 1997 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म परदेस से महिमा चौधरी को नयी पहचान मिली थी. इस फिल्म में जहां उनके सतह वे शाहरुख थे तो वहीं इस फिल्म में अपूर्व अग्निहोत्री, अमरीश पुरी, आलोक नाथ, पद्मावती राव और दीना पाठक सपोर्टिंग रोल्स में थे.
Also Read- जब कमल हासन की एक गलती की वजह से लोगों ने फाड़ दी सुपरस्टार राजेश खन्ना की शर्ट.