शनिवार देर रात को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया। NCB ने क्रूज में हो रही ड्रग्स पार्टी का भंड़ाफोड़ किया है। जो जानकारी अब तक मिल पाई है उसके मुताबिक मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज पर NCB ने ये बड़ी कार्रवाई की। कोरडेलिया क्रूज पर समुद्र के बीच ये हाईप्रोफाइल पार्टी चल रही थीं। करीब 7 घंटों तक NCB ने यहां पर छापेमारी की, जिसमें भारी मात्रा में ड्रग्स एजेंसी को मिला है। साथ ही 8 लोगों की गिरफ्तारी भी इस मामले में हो चुकी है।
आर्यन खान का नाम आ रहा सामने
इस पूरे मामले में जो सबसे चौंकाने वाली बात सामने निकलकर आ रही है, वो ये कि पार्टी में बॉलीवुड सुपरस्टार का बेटा भी शामिल था। ऐसी खबरें आ रही थीं कि एक सुपरस्टार का बेटा इस पार्टी का हिस्सा था। अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कोई और नहीं, बल्कि ये नाम शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का है। जी हां, खबरें तो ऐसी ही चल रही हैं कि आर्यन खान इस पार्टी का हिस्सा था। NCB ने उसने पूछताछ की। हालांकि अभी नाम सार्वजनिक नहीं किया गया। नेड्रिक न्यूज अभी इसकी पुष्टि नहीं करता।
रिपोर्ट्स के मुताबिक NCB ने आर्यन खान को हिरासत में लिया है। उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई। साथ ही उनसे पूछताछ भी की, जिसमें आर्यन ने ये दावा किया कि उनको इस पार्टी में गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था। पार्टी में शामिल होने के लिए उनको कोई पैसा नहीं दिया गया। वहीं रिपोर्ट्स में ये भी बताया जा रहा है कि NCB अधिकारियों ने आर्यन के मोबाइल को जब्त कर लिया। फोन जब्त कर जांच की जा रही है।
NCB को इस ऑपरेशन का ऐसे बनाया प्लान
दरअसल, शुक्रवार को NCB को रेव पार्टी के आयोजन की जानकारी मिली थीं। जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को पता चला था कि मुंबई से गोवा एक शिप जा रही है, जिसमें एक बड़ी ड्रग्स पार्टी का आयोजन होना है। इसके बाद NCB ने एक बड़े ऑपरेशन की तैयारी की।
आम यात्री बनकर शिप में हो गए सवार, फिर…
ड्रग्स पार्टी का भंड़ाफोड़ करने के लिए एक बेहद ही खास प्लान तैयार किया गया। प्लान ऐसा था कि किसी को इसकी भनक तक नहीं लग पाए। अधिकारी इस छापेमारी के लिए आम यात्री बनकर ही शिप में सवार हुए थे। उन्होंने सिविलियन ड्रेस ही पहनी हुई थीं। शिप जब समुद्र के बीच पहुंची, तो वहां ड्रग्स पार्टी का आयोजन हुआ। जब NCB ने बड़े स्तर पर ड्रग्स का सेवन होते देखा, तो तुरंत हरकत में आई और वहां बड़ी कार्रवाई की। पार्टी में छापेमारी के दौरान 4 तरह के ड्रग्स MDMA, मेफेड्रोन, कोकीन और हशीश जब्त किए गए।
ये एक हाईप्रोफाइल पार्टी थीं। इस पार्टी का 6 आयोजकों को भी NCB ने पूछताछ के लिए बुलाया है। खबरों के मुताबिक दिल्ली की एक कंपनी Namascray Experience ने पार्टी का आयोजन किया था। पार्टी में शामिल होने के लिए एक टिकट की कीमत 80 हजार रुपये बताई जा रही है।