दिलजीत दोसांझ ने बताई बॉलीवुड की सच्चाई
फेमस पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने बॉलीवुड (Bollywood) को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है और ये खुलासा बॉलीवुड के गंदे सच को लेकर हैं. दरअसल, दिलजीत ने हिंदी सिनेमा का डार्क साइड दिखाने की कोशिश की है जो उन्होंने खुद फेस की है.
Also Read- इन 7 Real Heroes का रोल निभा चुके हैं अक्षय कुमार , जानिए कैसा रहा फिल्म का हाल.
सिनेमा का डार्क साइड
दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया है कि वो बॉलीवुड में काम करने के इच्छुक नहीं हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि वह इस इंडस्ट्री के काम करने के तरीके में फिट नहीं बैठते हैं. इसी के साथ दिलजीत ने कहा कि फिल्में साइन करवाने के लिए उनके मैनेजर को रिश्वत देने की कोशिश भी की गई थी. उन्होंने ये भी कहा कि वो बाकी बॉलीवुड स्टार्स की तरह रोज पार्टियों में शामिल नहीं हो सकते या हर दिन लोगों को फोन नहीं कर सकते हैं.
सिंगर को नहीं आता नेटवर्क बनाना
इसी के साथ सिंगर ने आगे कहा, ‘मैं नेटवर्किंग नहीं कर सकता, मैं पार्टियों में शामिल नहीं हो सकता, मैं लोगों को रोज फोन नहीं कर सकता. मैंने ऐसे एक्टर्स को देखा है जो सेट से छह बार अपने प्रोड्यूसर को वीडियो कॉल करते हैं! मैं मजाक नहीं कर रहा हूं! वे उनसे कहते हैं, ‘हम अभी यह कर रहे हैं, अब वह कर रहे हैं. मैं कहा हद हो गई. मैं ऐसा नहीं कर सकता.’
वहीं दिलजीत ने कहा कि वो उन लोगों को दोष नहीं देते हैं जो काम पाने के लिए नेटवर्क बनाते हैं, क्योंकि सिस्टम ऐसा है कि जितना ज्यादा नेटवर्क होगा, काम मिलने की संभावना उतनी ही ज्यादा होगी. लेकिन ऐसा नहीं है.
दिलजीत के मैनेजर को मिलती है रिश्वत
इसी के साथ दिलजीत ने खुलासा किया कि कैसे लोगों ने अक्सर उनके मैनेजर को रिश्वत देने का प्रयास किया है ताकि वो एक फिल्म साइन करवा सकें. दिलजीत ने कहा ‘मेरे मैनेजर मुझे बताते हैं कि लोग उन्हें कैसे कहते हैं, ‘दिलजीत से फिल्म करा दे मैं तुझे गिफ्ट दूंगा’
आपको बता दें, ‘दिलजीत जहां अपने पंजाबी गानों की वजह से फेमस हैं. वहीं उन्होंने बॉलीवुड में भी काम किया है और बॉलीवुड में उन्होंने अभी तक उड़ता पंजाब (Udta Punjab), गुड न्यूज (Good Newwz) और जोगी (Jogi) जैसी फिल्मों में एक्टिंग की है.