आज फिल्मी जगत को एक बहुत बड़ा झटका लगा। लेजेंडरी एक्टर दिलीप कुमार ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। 98 साल की उम्र में उनका निधन हुआ। बॉलीवुड में दिलीप कुमार का करियर शानदार रहा। बात अगर उनकी निजी जिंदगी की करें तो उन्होंने दो शादियां की। उनकी दूसरी शादी ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई, लेकिन सायरा बानो संग उनका रिश्ता आखिरी वक्त तक चला। हमेशा ही सायरा बानो साए की तरह दिलीप कुमार के साथ रहीं।
सायरा बानो के साथ उनकी मोहब्बत के बारे में तो हर कोई जानता है। लेकिन उनके जिंदगी में आने से पहले दिलीप कुमार का मधुबाला के साथ सालों तक अफेयर रहा। एक वक्त ऐसा था जब इन दोनों के रिश्ते की चर्चा हर तरफ हुआ करती थीं। दोनों एक दूसरे से काफी प्यार करते थे, लेकिन फिर भी ये मोहब्बत अपने अंजाम तक नहीं पहुंच पाईं। 9 सालों तक साथ रहने के बाद दिलीप और मधुबाला अलग हो गए। आइए एक नजर डालते हैं इन दोनों की लव स्टोरी पर…
ऐसे शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी
दिलीप कुमार और मधुबाला ने 1951 में आई फिल्म ‘तराना’ में पहली बार साथ में काम किया था। दोनों की मुलाकात भी इसी फिल्म के सेट पर सबसे पहले हुई थीं। तब मधुबाला की खूबसूरती का हर कोई दीवाना था। ऐसा कहा जाता है कि पहली ही नजर में दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था।
सिर्फ इतना ही नहीं मधुबाला ने तो अपने मेकअप आर्टिस्ट के जरिए दिलीप को एक पर्ची और गुलाब तक भेज दिया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि अगर आप मुझे चाहते हैं, तो ये गुलाब कबूल फरमाइए…वरना इसे वापस कर दीजिए। तब दिलीप कुमार ने भी मधुबाला के प्यार को स्वीकार कर लिया था।
धीरे-धीरे इनका प्यार परवाने चढ़ने लगा था।दोनों ने एक साथ कई हिट फिल्में दीं। जहां एक तरफ लोग उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को पसंद कर रहे थे, तो निजी जिंदगी में भी इन दोनों की बॉन्डिंग किसी से छिपी नहीं।
फिर आने लगी रिश्ते में दरार
दोनों की प्यार भरी ये कहानी अच्छी चल ही रही थी कि इस बीच एंट्री हुई मधुबाला के पिता की। ऐसा बताया जाता है कि मधुबाला के पिता अताउल्हाह खान को दिलीप कुमार कभी भी पसंद नहीं थे। हालांकि मधुबाला संग अपने रिश्ते टूटने की वजह दिलीप कुमार ने अपनी आत्मकथा ‘दिलीप कुमार- द सब्सटेंस एंड द शैडो’ में भी बताई है।
इसमें उन्होंने बताया कि मधुबाला के पिता रिश्ते के खिलाफ नहीं थे। उनकी अपनी प्रोडक्शन कंपनी थी। उनके पिता चाहते थे कि दोनों ही अपने करियर के अंत तक फिल्मों में दिखें। हालांकि दिलीप कुमार का काम करने का तरीका काफी अलग था। बस इन्हीं सब चीजों का असर दोनों के रिश्ते पर पड़ने लगा।
जब शादी के लिए दिलीप कुमार ने रखी थी ये शर्त
हालांकि बताया ये भी जाता है कि दिलीप कुमार मधुबाला के साथ शादी करने के लिए एकदम तैयार थे। 1956 में जब ‘मलमल’ फिल्म की शूटिंग चल रही थीं, तब उन्होंने मधुबाला से मुलाकात कर उनके सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया। दिलीप कुमार ने कहा था- ‘काजी इंतेजार कर रहे हैं, चलो मेरे घर..आज शादी कर लेते हैं।’
ऐसा बताया जाता है कि दिलीप कुमार की ये बातें सुनकर मधुबाला की आंखें भर आई और वो रोने लगीं। तब दिलीप कुमार ने उनसे कहा था कि अगर तुम आज ना चलीं, तो मैं फिर लौटकर तुम्हारे पास नहीं आऊंगा।
बताया ये भी जाता है कि दिलीप कुमार ने शादी के लिए मधुबाला के सामने एक बड़ी शर्त भी रखीं थीं। उन्होंने मधुबाला के सामने अपने पिता से कभी नहीं मिलने को कहा था। इसके बाद मधुबाला चुपचाप वहीं खड़ी रहीं। काफी देर तक जवाब नहीं मिलने के बाद दिलीप कुमार वहां से चले गए।
इसके बाद दोनों ने मुग्ल-ए-आजम फिल्म में भी साथ काम किया था, लेकिन तब दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई थीं। अलग होने के बाद जहां एक ओर दिलीप कुमार ने सायरा बानो को अपना हमसफर चुन लिया, तो वहीं मधुबाला की शादी किशोर कुमार से हो गईं। दिल में छेद होने की वजह से 36 साल की उम्र में ही मधुबाला इस दुनिया को अलविदा कह गई थीं।