फर्स्ट खान, ट्रेजडी किंग जैसे कई नामों से पहचाने जाने वाले दिलीप कुमार दुनिया छोड़कर चले गए। बुधवार को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में उनका निधन हो गया। लंबी बीमारी के बाद वो जिंदगी से जंग हार गए। अपनी दमदार एक्टिंग से उन्होंने बॉलीवुड में अपना लोहा मनवाया ही और अपनी एक अलग पहचान भी बनाई।
कलिंगा है फिल्म का नाम
लेकिन इसके साथ ही उन्होंने निर्देशन की दुनिया में भी कदम रखा था। दिलीप कुमार ने इकलौती फिल्म का डायरेक्शन किया और वो थीं कलिंगा। लेकिन पिछले 25 सालों से ये फिल्म भी रिलीज नहीं हो पाईं। हालांकि अब निधन के बाद उनका ये ड्रीम प्रोजेक्ट पूरा होने की संभावना है।
अब पूरा हो सकता है प्रोजेक्ट
दरअसल, ये फिल्म 1996 में बनाई जा रही थीं। जिसकी 70 फीसदी शूटिंग हुई थीं। फिर बाद में ये फिल्म लटक गई और फिर अब तक पूरी नहीं हो पाई। अब इस फिल्म के निर्माताओं का कहना है कि वो उनके इस ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा करेंगे।
इस फिल्म की निर्माता संगीता अहित हैं। उनके पास फिल्म के राइट्स हैं। अब दिलीप कुमार के निधन के बाद संगीता ने इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की बात कहीं।
एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि कलिंगा हमारे साथ है। दिलीप जी की पहली और लास्ट डायरेक्शन वाली फिल्म इनसाइक्लोपीडिया है। दिलीप साहब ने इसको जिस तरह से शूट किया, वो सच में ही देखने लायक है। दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमने उन्हों खो दिया। वो काफी कमजोर हो गए थे।
संगीता ने आगे ये भी कहा कि अच्छा होता, अगर वो हमारे बीच में मौजूद होते। उनका ये ड्रीम प्रोजेक्ट था। इसके बाद दिलीप साहब ने किसी भी और प्रोजेक्ट में काम नहीं किया। वो इसके लिए पूरी तरह से समर्पित थे। हमारी कोशिश रहेगीं कि जल्द से जल्द इस फिल्म को रिलीज करें। मेरा वादा है कि कलिंगा रिलीज जरूर करेंगे।