बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर सलमान खान अक्सर ही अपनी शादी की खबरों को लेकर लाइमलाइट में रहते हैं। जब भी कहीं सलमान जाते हैं तो एक सवाल उनसे हर बार किया जाता है कि आखिर वो शादी कब करेंगे? सलमान के तमाम चाहने वाले अपने पसंदीदा स्टार की शादी को लेकर काफी एक्साइटेड रहते हैं।
इस बीच सलमान खान की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देखकर हर कोई चौंक गया। फोटो के वायरल होने के साथ ये अफवाह भी तेजी से फैल रही हैं कि सलमान खान ने शादी कर ली। और साथ ही साथ सलमान की शादी का दावा किसी और के साथ नहीं बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा के साथ ही किया जा रहा है।
जी हां, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी हैं, जिसमें सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा एक साथ नजर आ रहे हैं। वायरल हो रही इस तस्वीर में सोनाक्षी की मांग में सिंदूर भरा हुआ नजर आ रहा है।
इस फोटो के वायरल होने के साथ दावा किया जा रहा है सलमान और सोनाक्षी के गुपचुप तरीके से शादी कर ली। लेकिन इस वायरल फोटो की सच्चाई क्या है? क्या सच में सलमान और सोनाक्षी ने चोरी छिपे शादी कर ली? आइए जानते हैं इसके बारे में…
दरअसल, सोशल मीडिया पर किया जा रहा ये दावा एकदम गलत है। सलमान और सोनाक्षी ने कोई शादी नहीं की। जो फोटो वायरल हो रही है, उसे फोटोशॉप किया गया है। किसी ने छेड़छाड़ कर इस फोटो को एडिट करने के साथ ही वायरल कर दिया।
बात सलमान खान की करें तो 56 साल के हो गए हैं, लेकिन अब तक शादी नहीं की। सलमान खुद को सिंगल बताते हैं। हालांकि रिपोर्ट्स बताती हैं कि वो इस वक्त यूलिया वंतूर के साथ रिलेशनशिप में हैं। इसके अलावा सोनाक्षी की भी जहीर इकबाल को डेट करने की खबरे हैं। ऐसे में सलमान सोनाक्षी की शादी की खबर महज अफवाह के कुछ और नहीं।
बात सलमान और सोनाक्षी की ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री की करें तो ये बड़े पर्दे पर धमाल मचा चुकी है। सलमान खान ने ही 2010 में सोनाक्षी सिन्हा को बॉलीवुड में लॉन्च किया था। दोनों की साथ में फिल्म दबंग आई थीं। जिसके बाद से ही दबंग फिल्म के सभी पार्ट्स में सलमान और सोनाक्षी की जोड़ी नजर आ चुकी है।