बॉलीवुड सुपरस्टार देव आनंद जो अपने समय के कामयाब एक्टर थे. इंडस्ट्री में देव आनंद का रुतबा कुछ ऐसा था कि बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़ा हर शख्स उनके साथ काम करना चाहता था. जहाँ सड़कों पर देव आनंद की एक झलक के लिए लोग पागल हो जाते थे तो वहीं प्रोडूसर डायरेक्टर की लिस्ट में देव आनंद को हीरो चुनने के लिए उनका नाम टॉप पर रहता था लेकिन बॉलीवुड की ऐसी एक्टर्स रही जिसके साथ देवानंद काम करना चाहते थे और इस एक्ट्रेस को अपनी फिल्म में हीरोइन बनाने के लिए देव आनंद डायरेक्टर से भिड गए थे.
Also Read-सिल्क स्मिता : साउथ की वो दिग्गज एक्ट्रेस जिनके लिए निर्माता और सितारे करते थे तारीखों….
ऑडिशन के दौरान हुई एक्ट्रेस रिजेक्ट
जिस एक्टर्स के लिए देव आनंद ने डायरेक्टर से लड़ाई की उस एक्ट्रेस का नाम वहीदा रहमान है जो अपने समय की कामयाब एक्ट्रेस रही और अभी तक उन्होंने कई सारी फिल्मों में काम किया. लेकिन साल 1965 में आई देव आनंद की हिट फिल्म गाइड के लिए उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया.
दरअसल, जब इस फिल्म के लिए हीरोइन के ऑडिशन हो रहे थे तब एक्ट्रेस वहीदा रहमान भी ऑडिशन देने आई लेकिन ऑडिशन के दौरान वहीदा को रिजेक्ट कर दिया. फिल्म‘गाइड’ के लिए चेतन ने वहीदा के साथ काम करने से इनकार कर दिया. उनका कहना था कि वहीदा ठीक से अंग्रेजी नहीं बोल पाती हैं और उनका लुक भी उन्हें उस किरदार के लिए कुछ भा नहीं रहा था. जिसकी वजह से वो इस फिल्म में हीरोइन नहीं बन सकती है. लेकिन देव आनंद चाहते थे कि फिल्म की हीरोइन वहीदा रहमान ही हो.
जब देव आनंद ने कहा- मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता
रिपोर्ट के अनुसार, कहा जाता है कि उस दौर में देव आनंद को वहीदा की एक्टिंग बहुत पसंद थी और वह हर हाल में रोजी के किरदार वहीदा को ही देखना चाहते थे वह जिद पर अड़ गए थे और चेतन से इस बात भिड गए कि ‘मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता फिल्म की रोजी वाला किरदार में सिर्फ वहीदा ही होगी’. इस भिडंत के बाद चेतन को देव साहब के आगे झुकना पड़ा और इस तरह रोजी के किरदार में वहीदा रहमान नजर आई और देव आनंद और वहीदा रहमान की वजह से फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी.
वहीदा रहमान ने एक शो में किया जिक्र
ट्विंकल खन्ना के शो ट्वीक इंडिया पर भी वहीदा रहमान ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि देवानंद के साथ जितना भी काम किया वो शानदार रहा. उन्होंने कहा वो तो मुझे देवानंद साहब भी नहीं बोलने दिया करते थे कहते थे कि मुझे सिर्फ देव कहो. उन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया. कभी वह सीआईडी के डायरेक्टर राज खोसला के खिलाफ खड़े हो गए थे कि वहीदा ही फिल्म की हीरोइन होनी चाहिए तो कभी ‘गाइड’ फिल्म के लिए डायरेक्टर से अड़ गए थे कि रोजी का किरदार वहीदा ही करेंगी और इस तरह उन्हें फिल्म गाइड में काम करने का मौका मिला.
आपको बता दें कि साल 1965 में आई फिल्म ‘गाइड’ को आज भी देवानंद और वहीदा रहमान की बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए याद किया जाता है. आर के नारायण के प्रसिद्ध उपन्यास ‘द गाइड’ पर आधारित इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को भी काफी पसंद किया गया था. देवानंद और वहीदा की जोड़ी वाली फिल्म ‘गाइड’ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सुपरहिट रही और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की.