देश में कोरोना महामारी का भयंकर संकट छाया हुआ है। रोजाना ही मरीजों की संख्या रिकॉर्ड स्पीड से बढ़ रही है। इन मुश्किल हालातों में हर कोई एक दूसरे की कोशिश कर रहा है। बॉलीवुड के भी तमाम सितारे भी इस दौर में आगे आए हैं और अपने-अपने तरीके से मदद करने की कोशिश कर रहे हैं।
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन भी महामारी के दौरान मदद करने में पीछे नहीं। वो कोरोना के खिलाफ इस जंग में लगातार अपना योगदान दे रहे है। हाल ही में बिग बी ने एक कोविड सेंटर के लिए 2 करोड़ रुपये का दान दिया था।
बिग बी ने दान को लौटाने की मांग
दिल्ली में गुरूद्वारा रकाब गंज साहिब में शुरू किए गए श्री गुरु तेग बहादुर कोविड केयर सेंटर के लिए अमिताभ बच्चन ने ये दान दिया था। लेकिन अब उनकी इस मदद पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं। यही नहीं बिग बी के द्वारा दान में दी गई राशि को भी वापस करने की मांग की जा रही है।
ये मांग की है उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह ने। उन्होंने दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी और अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा से इस दान को वापस लौटाने को कहा।
सरदार परविंदर सिंह ने कहा- “ऐसी जानकारी मिली कि अमिताभ बच्चन ने कोविड सेवाओं के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को 2 करोड़ रुपये दान किए। तीसरे गुरु के समय बादशाह अकबर ने भी बहुत सी जागीरे और गांव दान देना चाहता था, लेकिन तीसरे गुरु ने इन सबको स्वीकार नहीं किया। ऐसा इसलिए क्योंकि ये अकबर की कमाई नहीं थी।”
‘इन्होनें भड़काए थे सिखों के खिलाफ दंगे’
परविंदर सिंह कहते हैं- “ये वो ही अमिताभ बच्चन है, जिन्होंने 1984 में सिख दंगों के दौरान अहम भूमिका निभाई। पीएम इंदिरा गांधी के हत्या के बाद सिखों के खिलाफ दंगे भड़काए थे। अमिताभ नेहरू-गांधी परिवार के खास मित्र थे। 31 अक्टूबर 1984 को जब इंदिरा गांधी के शव को तीन मूर्ति पर रखा गया तब अमिताभ बच्चन ने खून का बदला खून के नारे लगाए, जो उस दौरान दूरदर्शन पर प्रसारित भी हुए। अगर ऐसे शख्स से दान लिया जाता है, तो ये सिख समाज के लिए श्रेयस्कर नहीं होगा। उनके मूल्यों के खिलाफ होगा।”
उन्होंने आगे ये भी कहा- “सिख समाज के पास पैसों की कोई कमी नहीं। हम हर घर में जाकर हाथ जोड़कर पैसे मांग लेंगे। इस तरह के दान को तत्काल वापस किया जाना चाहिए। मेरी ये मांग है कि अगर ऐसा कोई शख्स जिसने मानवता के खिलाफ काम किया, तो उससे एक रुपया भी ना लें।”
सिरसा ने ट्वीट कर दी थी दान की जानकारी
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन के द्वारा दिए गए इस दान की जानकारी खुद दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमिटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा के द्वारा ही दी गई थीं। उन्होंने ट्वीट करते हुए बिग बी का दान के लिए आभार भी जताया था। सिरसा ने कहा था- “सिख महान हैं, सिखों की सेवा को सलाम…अमिताभ बच्चन ने जब श्री गुरु तेग बहादुर कोविड फैसिलिटी के लिए 2 रुपये दान किए, तो उन्होंने ये कहा। दिल्ली लगातार ऑक्सीजन की समस्या से जूझ रही है। अमिताभ जी करीबन हर रोज मुझे फोन करके फैसिलिटी का जायजा लेते हैं।”
लगातार मदद में जुटे अमिताभ बच्चन
गौरतलब है कि सिर्फ यही नहीं कोरोना महामारी के दौरान अमिताभ बच्चन ने अपना खूब योगदान दिया। बिग बी दान से जुड़ी बातें शेयर नहीं करते, जिसकी वजह से उन्हें कई बार ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। हाल ही में जब मदद को लेकर अमिताभ बच्चन को ट्रोल किया गया था, तब उन्होंने एक ब्लॉग में बताया कि कोरोना के इस संकटकाल के दौरान कैसे अपना योगदान दिया।
अमिताभ ने बताया था कि वो इस महामारी के दौरान अब तक 15 करोड़ रुपये का योगदान कर चुके है। यही नहीं महानायक ने दो बच्चों को जिम्मेदारी भी उठाई, जिनके माता पिता की मौत कोरोना की वजह से हुई। वहीं अमिताभ बच्चन की मदद करने का सिलसिला अब तक रुका नहीं । हाल ही में उन्होंने पोलैंड से 50 ऑक्सीजन कंटेनेटर्स खरीदे हैं, जिनको वो उन संस्थानों को दान करेंगे जहां इनकी सबसे अधिक और आपात स्थिति में जरूरत है।