दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी, अनन्या पांडे स्टारर गहराइयां आखिरकार रिलीज हो गई। ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई है। शकुन बत्रा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियोज पर रिलीज की गई है। गहराईयां का ट्रेलर जब पिछले दिनों रिलीज किया गया था, तो इसे लोगों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया। इसके बाद से ही लोग फिल्म का बेसब्री से इंतेजार कर रहे थे।
कुछ ऐसी है कहानी….
गहराइयां की कहानी का बात करें तो ये चार किरदारों के इर्द-गिर्द घूमते हैं। मूवी में दीपिका आपको अलीशा खन्ना के किरदार में नजर आएंगी। इसके अलावा टिया खन्ना (अनन्या पांडे), ज़ैन (सिद्धांत चतुर्वेदी) और करण अरोड़ा (घैर्या करवा) के रोल में दिखेंगे।
कहानी कुछ ऐसी है कि अलीशा और टियान फिल्म में कजिन सिस्टर्स हैं। टिया और जैन रिलेशनशिप में हैं। तो वहीं अलीशा और करण एक दूसरे को डेट कर रहे होते हैं। कहानी जैसे जैसे आगे बढ़ती है, देखने मिलता है कि ज़ैन और अलीशा एक दूसरे से प्यार करने लगते हैं। जिसके बाद दोनों की रिलेशनशिप में प्रॉब्लम आना शुरू हो जाती है।
फिल्म की एंडिंग कुछ ऐसी है जिसके बारे में आपने सोचा नहीं होता। एंड में दिखाया जाता है कि जैन की मौत हो जाती है। लेकिन कैसे? ये एक सवाल है। आखिर में कौन किसके साथ रिलेशनशिप में होता है। ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेंगी।
कैसे ही सेलेब्स की एक्टिंग?
अब आते हैं एक्टिंग पर…बात फिल्म में दीपिका की एक्टिंग की करें तो उन्होंने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो एक उम्दा एक्ट्रेस हैं। दीपिका ने फिल्म में बढ़िया काम किया। सिद्धांत ने भी अपना रोल बखूबी निभाया। अनन्या और धैर्य अपने किरदारों में परफेक्ट हैं। नसीरूद्दीन शाह और रजत कपूर का रोल छोटा लेकिन अच्छा है।
देखने लायक है मूवी?
फिल्म में नई जनरेशन की स्टोरी को दिखाया गया है। ये बड़े शहरों की कहानी है, जिससे शायद कुछ लोग कनेक्ट ना कर सकें। अगर आपको जटिल रिश्तों पर बनी फिल्म देखना पसंद हो तो ‘गहराइयां’ आपके लिए ही है। हां, लेकिन फिल्म में कई सीन्स ऐसे हैं, जिनको फैमिली के साथ नहीं देखा जा सकता। आप अपने दोस्तों के साथ या अकेले मूवी को एंजॉय कर सकते हैं।
मिल रहे ऐसे रिव्यू…
गहराइयां के रिव्यू आना भी शुरू हो गए। लोग फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर इसे रिव्यू देते नजर आ रहे हैं। मूवी को मिक्स रिस्पॉन्स मिल रहा है। कुछ लोगों को फिल्म अच्छी लग रही है, तो कुछ इसे कुछ खास पसंद नहीं आ रही।
एक यूजर ने रिव्यू देते हुए लिखा- “मैंने अभी-अभी गेहराइयां देखकर खत्म की। यह बहुत अच्छी फिल्म हैं। फिल्म धीमी गति से शुरू होती है, लेकिन फिर एक बार चीजें होने लगती हैं तो दिलचस्प हो जाती है। कहानी बहुत वास्तविक लगती है और आप उन मुद्दों से जुड़ते हैं जिनसे पात्र गुजरते हैं।“
बधाई दो भी हुई रिलीज
गहराइयां के अलावा आज एक और बड़ी बॉलीवुड फिल्म रिलीज हुई। राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर स्टारर बधाई दो सिनेमाघरों में रिलीज की गई है। ये नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी बधाई हो का सीक्वल है। बधाई दो की कहानी गे और लेस्बियन किरदारों की चुनौती पर बात करती है।